BREAKING

43 फीट ऊंची, 2800 KG वजन…Donald Trump की नग्न प्रतिमा ने अमेरिका में मचाई हलचल

वाशिंगटन : अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (President Election) की घड़ी नजदीक आ रही है, जहां नवंबर (November) में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। हालिया सर्वेक्षणों में कभी ट्रंप तो कभी हैरिस की बढ़त देखने को मिल रही है।

29 सितंबर को कमला हैरिस नेवाडा में एक रैली को संबोधित करेंगी, वहीं लास वेगास में डोनाल्ड ट्रंप की नग्न प्रतिमा ने हलचल मचा दी है। 43 फीट ऊंची और 2800 किलो वजनी यह प्रतिमा फोम से बनी है और इसे प्रदर्शित किया जाएगा। इसे आगामी नवंबर चुनाव से पहले देशभर में फैलाने की योजना है।

यह पहली बार नहीं है कि ट्रंप की नग्न प्रतिमा चर्चा का विषय बनी है; 2016 में भी अमेरिका के छह शहरों में ऐसी प्रतिमाएं लगाई गई थीं, जो काफी विवादों में रही थीं। ट्रंप समर्थक इसे अश्लील और घिनौना करार दे रहे हैं, जबकि कुछ इसे चुनावी प्रचार का एक हिस्सा मानते हैं।

मीडिया आउटलेट TMZ के अनुसार, ट्रंप की यह प्रतिमा शुक्रवार शाम को स्थापित की गई थी और इसे अन्य शहरों में भी प्रदर्शित करने की योजना है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, और कई यूजर्स ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया है। एक यूजर ने लिखा, “मैं इस आदमी के लिए मतदान कर रहा हूं!!!” जबकि एक अन्य ने डेमोक्रेट्स के समर्थन में वोट देने की अपील की है। चुनावों की नजदीकी के साथ, इस प्रकार के विवादास्पद मुद्दे राजनीतिक चर्चा को और भी गरमाने का कार्य कर सकते हैं।

Previous post

कश्मीर में हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर तनाव, भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

Next post

J&K Assembly Elections 2024: ‘PM मोदी के सत्ता से हटने से पहले मैं मरने वाला नहीं हूं’, तबीयत बिगड़ने के बाद बोले खरगे

Post Comment

YOU MAY HAVE MISSED