योगी 2.0 सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, शिवपाल बोले- पिछला बजट खर्च नहीं कर पाई है सरकार…
Edited by: Vandana Ravindra.
योगी 2.0 सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। इस बजट को पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इसे लेकर बातचीत में बताया था कि, ये बजट पूरे विकास पर केन्द्रित होगा।
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों से बताया कि, राजस्व सरप्लस राज्य है। योगी सरकार ने हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन मेंटेन किया है। जहां जैसी जरूरत होती उसके अनुसार खर्च होता है। विकास एजेंडा हमारे सामने है। बड़े स्तर पर विकास का पहिया घूम रहा है। अनुपूरक बजट तो आना ही है। कुंभ तो शामिल ही है। कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है। युनेस्को ने इसे मानवता की मूर्ति धरोहर बताया है। बजट पूरे विकास पर रहेगा।
बता दें कि, आज पेश किए गए इस बजट में प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि दी गयी है। 17 हजार 865.72 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 % है। इसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव दिए गए हैं। वहीं बजट पेश होते ही विपक्ष हमलावर हो गयी है। दूसरे अनुपूरक बजट को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है । शिवपाल का कहना है कि, सरकार पिछला बजट खर्च नहीं कर पाई है और दोबारा लेकर आने का कोई फायदा नहीं ये सिर्फ बजट लाते हैं, खर्च नहीं करते ।
बताते चलें कि, सोमवार को शीतकालीन सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा मंडल की नया बना हुआ दर्शक दीर्घा का उद्घाटन किया। विधानसभा को लोकतंत्र का पवित्र मंदिर बताते हुए सीएम ने कहा था कि, देश-विदेश से लोग देश की इस सबसे बड़ी विधानसभा को देखने आते हैं। पहले उन्हें दर्शक दीर्घा में बैठाया जाता है। इस मंदिर को देखने आने वालों पर फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा हो, इसलिए दर्शक दीर्घा का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण किया गया है।