Home दुनिया पहले ईरान पर किया हमला, अब सीजफायर का राग अलाप रहा अमेरिका, लेकिन दोनों देशों से हमले जारी
दुनिया

पहले ईरान पर किया हमला, अब सीजफायर का राग अलाप रहा अमेरिका, लेकिन दोनों देशों से हमले जारी

Share
अमेरिका बोला ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर
अमेरिका बोला ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर
Share

अमेरिका ने पहले तो ईरान औऱ इजरायल के युद्ध में बीच कूदकर युद्घ को और भड़का दिया। और फिर अचानक से सीजफायर का एलान कर दिया। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा भले ही कर दी हों, लेकिन दोनों तरफ से मिसाइलों की बारिश लगातार जारी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति – image source : Google

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात दावा किया था कि इजरायल और ईरान ने युद्धविराम के लिए उनसे संपर्क किया था। ट्रंप के मुताबिक, दोनों ने एक ही साथ युद्धविराम के लिए संपर्क किया था। संघर्ष विराम समझौते की घोषणा करने के कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि “इजरायल और ईरान लगभग एक साथ मेरे पास आए और कहा, ‘शांति!’ मुझे पता था कि अब समय आ गया है। दुनिया और मध्य पूर्व असली विजेता हैं! दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्यार, शांति और समृद्धि देखेंगे।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “उनके पास पाने के लिए बहुत कुछ है और फिर भी, अगर वे धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए तो उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है।

ईरान, अमेरिका और इजरायल- image source : Google

ट्रंप ने कहा कि, इजरायल और ईरान का भविष्य असीमित है और महान वादों से भरा है। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें!” रिपोर्ट की मानें तो ईरान की तरफ से कतर में अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमला करने के कुछ घंटों बाद ही डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर के लिए पर्दे के पीछे से जमकर काम किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही युद्धविराम की घोषणा की है लेकिन ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के जवाबी हमले के कुछ घंटों बाद देश की सैन्य प्रतिक्रिया के बाद “दुश्मन पर युद्ध विराम लगाया गया है”। ईरान का कहना है कि अमेरिका ने इजरायल को युद्धविराम के लिए मजबूर किया है, क्योंकि ईरान ने जबरदस्त हमले किए थे।

ईरान और इजरायल युद्ध- image source : Google

ईरान के एक एंकर ने लाइव में  कहा कि “अमेरिकी आक्रमण के जवाब में सेपा (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के सफल मिसाइल ऑपरेशन और हमारी भूमि की रक्षा में हमारे प्यारे लोगों की मजबूती और एकता ने दुश्मन पर युद्ध विराम लगाया है।” हालांकि ईरानी एंकर ने ये नहीं बताया है कि, ये युद्धविराम लागू कब से होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर में अमेरिका के अल उदीद बेस पर ईरान के हमलों के तुरंत बाद “भीख मांगने वाले तरीके से” ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम का अनुरोध किया था। जानकारी के मुताबिक, ईरान ने आज सुबह एक के बाद एक तीन मिसाइलें दागी। जिनकी चपेट में आने से इजरायल के तीन नागरिकों की मौत हो गई है। जबकि, इजरायली हमले में ईरान के एक और टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट में शामिल सेदिघी सबर की जान चली गई।

ईरान और अमेरिका- image source : Google

वहीं इजराइल के फायर एंड रेस्क्यू सेंटर ने आज सुबह बताया कि ईरानी मिसाइल गिरने से बीरशेबा में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद यूनाइटेड हत्ज़ाला पैरामेडिक्स बीरशेबा में घटनास्थल पर पहुंचे। रिपोर्ट में कहा गया है कि “अब तक, हमने कई मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है और घायलों की तलाश की जा रही है। साथ ही, यूनाइटेड हत्ज़ाला रेजिलिएशन टीमें घटनास्थल पर घबराए हुए पीड़ितों की सहायता कर रही हैं।” इससे पहले एक बयान जारी किया गया था कि, स्थिति के आंकलन के बाद होम फ्रंट कमांड ने इजरायल के लोगों को सुरक्षित स्थानों से अब बाहर आने की इजाजत दे दी है। इजरायली सेना ने कहा है कि, देशभर में खोज और बचाव कार्य लगातार जारी है। जहां से ईरानी प्रोजेक्टाइल गिरने की रिपोर्ट मिली है।

ईरान और इजरायल युद्ध- image source : Google

इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि, ईरानी मिसाइलों के दागे जाने के बाद इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजने लगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबर पर हमला ईरानी राजधानी के डाउनटाउन क्षेत्र में फेरदौसी और वली असर की मुख्य सड़कों के पास किया गया था। 13 जून को ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से ईरान के कई शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों को इजरायली हमलों का निशाना बनाया गया है। खबर है कि, ईरानी हमलों से बौखलाए इजरायल ने एक बार फिर से ईरान की तरफ से दागी गई नई मिसाइलों को लेकर चेतावनी जारी की है और निवासियों को बंकरों में जाने के लिए कहा है। इजरायल की सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अगली सूचना तक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
लंच पर थरुर का तंज
दुनिया

शशि थरुर ने पाक सेना प्रमुख पर कसा तंज, कहा- मुनीर की चापलूसी का मिला गिफ्ट, व्हाइट हाउस ने लंच पर बुलाया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के अमेरिकी...