चौथे टेस्ट मैच में भारत को मिली हार, कप्तान रोहित ने बता दिया ये कारण…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। चौथे टेस्ट में 184 रन से मिली हार को कप्तान रोहित शर्मा ने ‘मानसिक रूप से परेशान करने वाला’ बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
कप्तान रोहित ने माना कि, उनकी टीम इस मैच में संघर्ष करने का जज्बा दिखाने में फेल रही। रोहित ने मैच के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, ‘‘यह मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है जब आप वह नहीं कर पाते जो करने आए हैं, यह काफी निराशाजनक है. मैच जीतने के तरीके होते हैं और हम यहां मैच जीतने के तरीके ढूंढने में चूक गए. हम अंत तक टक्कर देना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सकें.’’
गौरतलब है कि, इन मैच में रेड्डी के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला है। रोहित और कोहली का निराश करने देने वाले प्रदर्शन के बाद भी पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि, विराट कोहली में अभी 3-4 साल का क्रिकेट बचा है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के लंबे समय के संघर्ष को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के बाद अपने भविष्य का आंकलन करने की जरूरत हो सकती है।
बताते चलें कि, भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।