लीक हो गयी गौतम गंभीर की ड्रेसिंग रुम की बात, पठान और गोस्वामी ने जताई चिंता…
Edited by: Vandana Ravindra.
पूर्व भारतीय क्रिकेटरों इरफान पठान और श्रीवत्स गोस्वामी ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम से लीक होने पर चिंता जताई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारत की 184 रन की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की मैच के बाद बैठक की जिसमें उनका तीखा रुख नजर आया। पठान ने जोर देकर कहा कि, ड्रेसिंग रूम की बातचीत गोपनीय ही रहना चाहिए, जबकि गोस्वामी ने इसकी निंदा करते हुए इसे “अस्वीकार्य” बताया।
रिपोर्ट की मानें तो टीम के प्रदर्शन से निराश होकर गंभीर ने एक कड़ा संदेश दिया, जिसमें खिलाड़ियों की आलोचना की गई की गयी कि, वे परिस्थिति के हिसाब से मांगों पर अपने “स्वाभाविक खेल” को प्राथमिकता देते हैं। व्यक्तियों का नाम लेने से परहेज करते हुए, उन्होंने टीम के कोऑपरेशन को लेकर निराशा व्यक्त की। जुलाई में हेड कोच का पदभार संभालने के बाद, गंभीर ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि, उन्होंने अपने शुरुआती महीनों के दौरान खिलाड़ियों को आजादी दी थी, लेकिन अब सख्त रुख अपनाने की बात कही थी।
दरअसल, गंभीर ने चेतावनी दी थी कि, जो लोग टीम की रणनीतियों के हिसाब से काम नहीं करेंगे। उन्हें बाहर रखा जाएगा। गौरतलब है कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत सीरीज में 1-2 से पीछे हैं लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उनकी संभावनाओं को लेकर सख्ती बरती है।