सीएम योगी से की गुजारिश- जीते जी नहीं हमें मरने के बाद तो मिले इंसाफ, आरोपी असद ने 7 मिनट के वीडियो में बताई आपबीती…
Edited by: Vandana Ravindra.
लखनऊ के होटल में बीते दिन हुए हत्याकांड में आरोपी ने एक वीडियो बनाया है। वीडियो में आरोपी ने अपने और अपने परिवार पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी पूरी आपबीती सुनाई है। आरोपी ने बताया कि, वह मुसलमान है लेकिन उनका पूरा परिवार पूजा-पाठ करता था और वो अपने परिवार समेत धर्म-परिवर्तन भी करना चाहता था लेकिन उसके बस्ती वाले उसे परेशान करते थे।
हमारी जमीन पर कराएं मंदिर का निर्माण
आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी से गुजारिश की है कि, उसकी जमीन पर मंदिर का निर्माण करवाया जाए। दरअसल, बीती 1 जनवरी की सुबह राजधानी लखनऊ के नाका थाना स्थित एक होटल में तीन बेटियों समेत मां की हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद असद ने वारदात के बाद वीडियो बनाकर उसे शेयर किया है। अपनी मां और बहनों की हत्या के बाद उसने 7 मिनट का वीडियो बनाकर बताया कि, उसकी जमीन को कब्जाने के लिए कुछ लोग उसे लगातार तंग कर रहे थे और जमीन छीनने के लिए उसके बांग्लादेशी होने की झूठी कहानी फैला रहे थे। मदद के लिए उसने भाजपा, बजरंग दल पुलिस और नेताओं से मदद मांगी पर किसी ने मदद नहीं की।
13 दिनों से परिवार समेत भटक रहा था असद
वीडियो में आरोपी ने बताया कि, वो 13 दिनों से अपने परिवार के साथ अपने शहर को छोड़कर इधर-उधर भटक रहा था। उसने सबसे न्याय की गुहार लगाई लेकिन जब उसे और उसके परिवार को कहीं भी न्याय नहीं मिला तो वो लखनऊ आया और अपने परिवार समेत एक होटल रुम में रुका। रात में उसने अपनी मां और चार बहनों की बारी-बारी पिता के साथ मिलकर हत्या कर दी। उसने बताया कि, किसी का गला दबाया और किसी की नस काटी। आरोपी युवक ने अपने परिवार की हत्या का कारण भी बताया।
प्रताड़ित करने के लिए उसने मुसलमानों को ही दोषी ठहराया
खुद को प्रताड़ित करने के लिए उसने मुसलमानों को ही दोषी ठहराया। उसने कहा कि, वह तंग आकर परिवार समेत धर्म परिवर्तन करना चाहता था। उसका परिवार पूजा भी करता है। आरोपी असद ने वीडियो में कहा है कि 13 दिन हो गए हैं। हम ठंड में भटक रहे हैं। हताश होकर हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे और अपनी पूरी जमीन मंदिर के नाम पर करना चाहते थे। मेरी लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि, इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं। ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं। ये लोग गैर कानूनी काम करते हैं। नकली नोटों के धंधे करते हैं।
बताया प्रताड़ित करने वाले आरोपियों के नाम
आरोपी असद ने कहा कि इस वीडियो के जरिये जब तक लोगों को पता चलेगा तो हो सकता है कि मैं भी मर जाऊं। हमारी मौत के मुख्य जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और इसके रिश्तेदार हैं जो ऑटो चलाते हैं। ये लोग बहुत बड़ा भूमाफिया गैंग चलाते हैं। ये लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हमें किसी भी आरोप में जेल भिजवाकर हमारी बहनों को बेच दें। हम लोग नहीं चाहते थे इसलिए मजबूरन अपनी बहनों को अपने हाथ से गला दबाकर और नस काटकर मार दिया। आरोपी ने कहा कि हमें जीते जी इंसाफ नहीं मिल सका तो मरने के बाद मिल जाए। आरोपी ने कहा कि हमारी ताई के पास सन 47 से पूरा हिसाब मिल जाएगा।
हमें बांग्लादेशी बताकर किया प्रताड़ित- आरोपी
हमें अपनी जमीन से बेदखल करने के लिए हम पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं कि हम लोग बांग्लादेशी हैं। हमारे पूरे खानदान का पूरा रिकॉर्ड बदायूं में हमारी ताई के पास मिल जाएगा। हम तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। हम सभी पूजा करते हैं। आरोपी ने सीएम योगी व प्रधानमंत्री का नाम लेकर कहा कि हमें जीते जी इंसान भले ही न मिला हो पर मरने के बाद ही इंसाफ दे दीजिए। उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ये लोग नेताओं और पुलिस में गहरी पकड़ रखते हैं।