Home खेल भारत ने जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, रोहित शर्मा ने टीम के साथ की राहुल और वरुण की तारीफ…
खेल

भारत ने जीती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, रोहित शर्मा ने टीम के साथ की राहुल और वरुण की तारीफ…

Share
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया
Share

रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला।

कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमारा समर्थन करने स्टेडियम में आए। ये हमारा घरेलू मैदान नहीं था लेकिन फैंस ने अपने सपोर्ट से इसे हमारे लिए घर जैसा बना दिया। दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुबई के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था।

भारत ने ये लक्ष्य 49 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने के बाद पूरी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने इस दौरान कुछ प्लेयर्स का खास तौर पर जिक्र किया। रोहित शर्मा ने केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह दबाव में कभी परेशान नहीं होता है और इसी वजह से हमने उसे मिडिल ऑर्डर में खिलाने का फैसला किया जहां वह शांत रहकर बल्लेबाजी करने के साथ हार्दिक और अपने साथ खेलने वाले अन्य प्लेयर्स को खुलकर खेलने का मौका दे।

रोहित शर्मा ने वरुण को लेकर कहा कि, उसमें कुछ अलग है। जब हम ऐसी पिचों पर खेल रहे होते हैं तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करें। हमने उसे टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खिलाया लेकिन जब उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला तो वह 5 विकेट लेने में कामयाब हुए। उसकी गेंदबाजी काफी बेहतरीन है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles