Edited by: Vandana Ravindra.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के नजर आने की सूचना के बाद सेना ने मोर्चा संभाला। सेना, एसओजी और सीआरपीएफ ने रात से बिलावर और कठुआ के राजबाग थानाक्षेत्र में घुसपैठ कर पहाड़ों को जाने वाले रूट पर सर्च ऑपरेशन चलाया
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरते हुए गोलीबारी शुरु की। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा और कठुआ जिले के थानों के प्रभारियों के साथ पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने हीरानगर पुलिस थाने में बुधवार शाम खास बैठक की।
इसमें लखनपुर से लेकर विजयपुर तक के थाना प्रभारियों, अफसरों के साथ ही एसओजी के अफसर शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, दो घंटे चली बैठक में उन्होंने पुलिस बल का हौसला बढ़ाया। उन्होंने रविवार शाम आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देने वाली एसओजी टीम की सराहना की। हालांकि और कैसे बेहतर किया जा सकता था, इस पर उन्होंने अफसरों को टिप्स दिए।
बताते चलें कि, एक दिन पहले ही उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।पुलिस के एक अफसर ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने बारामुला के नंबलां वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इसमें बारामुला पुलिस, सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 53 बटालियन के जवान शामिल थे।
Leave a comment