Home बिजनेस 1 अप्रैल यानि आज से बदल जाएगी आपकी दुनिया, हो जाएंगे बहुत से अहम बदलाव…
बिजनेस

1 अप्रैल यानि आज से बदल जाएगी आपकी दुनिया, हो जाएंगे बहुत से अहम बदलाव…

Share
1 अप्रैल से होंगे बड़े बदलाव
1 अप्रैल से होंगे बड़े बदलाव
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

1 अप्रैल से साल 2025 का नया वित्त वर्ष शुरु हो जाएगा। जिससे देश के कई सेक्टर में बदलाव देखे जाएंगे। सबसे पहला बदलाव एलपीजी में हुआ है। दरअसल, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 44.50 रुपये घट गई है।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटी

बात करें राजधानी दिल्ली की तो वहां कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 41 रुपये से घटकर 1762 रुपये पहुंच गई है। इसकी कीमत पहले 1,803 रुपये थी। वहीं कोलकाता में ये 1868.50 रुपये का मिल रहा है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 42 रुपये घटकर 1755.50 रुपये पहुंच गई है। वहीं चेन्नई में ये अब 1921.50 रुपये का बिक रहा है।
हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें घटी

इसके अलावा एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतें घटी हैं। जिससे हवाई सफर सस्ता हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पहले एटीएफ के दाम 95,311.72 से घटकर 89,441 रुपये कर दिया गया है। वहीं कोलकाता में भी एटीएफ के दाम 5,667.66 रुपये से घटकर 91,921 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गए हैं। इसके साथ ही मुंबई में एटीए के दाम 83,575.42 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 92,503.80 रुपये हो गया है।

कार की कीमत को बढ़ाने का फैसला

देश की कई बड़ी फोर व्हीलर कंपनी जैसे टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा ने कार की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी की गाड़ी 4 फीसदी तक महंगी हो गई है। बाकी कंपनियों ने गाड़ियों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाए हैं। इसके अलावा रेनॉल्ट इंडिया ने 2 फीसदी तक गाड़ियों के दाम में इजाफा किया है।

यूपीआई हटा देगा लंबे समय से इनएक्टिव नंबर

इसके अलावा 1 अप्रैल से यूपीआई ऐसे नंबर को हटा देगा, जो लंबे समय से इनएक्टिव चल रहे हैं। अगर आपका कोई मोबाइल नंबर यूपीआई से लिंक है, लेकिन बहुत समय से आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो वो नंबर अब हट सकता है। वहीं बैंक से जुड़े बदलाव में देश के कई दिग्गज बैंक जैसे एसबीआई, केनरा और पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि मिनिमम बैलेंस के नियम बदल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्कीम की कमाई में बदलाव

वरिष्ठ नागरिकों के लिए जो पैसे पोस्ट ऑफिस स्कीम की कमाई में मिलते हैं, उसमें सरकार पहले 50 हजार रुपये की छूट दे रही थी। जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।इसके साथ ही 1 अप्रैल से सरकार ने ये फैसला किया है कि वे महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम बंद करने वाली है। MSSC के तहत सालाना 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता था। वहीं इसमें निवेश अवधि 2 साल रखी गई थी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles