Home मनोरंजन जल्द ही संजय दत्त के साथ फिल्म गंगा राम में नजर आएंगे सलमान, अगली फिल्म का नाम किया अनाउंस…
मनोरंजन

जल्द ही संजय दत्त के साथ फिल्म गंगा राम में नजर आएंगे सलमान, अगली फिल्म का नाम किया अनाउंस…

Share
संजय दत्त और सलमान खान
संजय दत्त और सलमान खान
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

हाल ही में ईद के मौके पर Salman Khan की मोस्ट अवेटेड मूवी Sikandar रिलीज हुई है। लोगों ने इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया। सलमान और रश्मिका की ये फिल्म कुछ कमाई के मामले में पीछे चल रही है।

अगली फिल्म का नाम अनाउंस

इसी बीच सलमान ने अपनी अगली फिल्म का नाम अनाउंस कर दिया है। दरअसल, ‘सिकंदर’ के प्रमोशनल इवेंट में ही सलमान ने बताया था कि वो एक बिग बजट फिल्म करने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ Sanjay Dutt भी होंगे। हालांकि, संजय दत्त जल्द ही ‘भूतनी’ फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसका ट्रेलर आ चुका है. फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

एक एक्शन फिल्म होने वाली है गंगा राम

 अब इसी अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर छोटे-छोटे कई सारे अपडेट्स आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में ”सलमान और संजय दत्त एक रफ-टफ एक्शन फिल्म में नज़र आएंगे. जिसका नाम ‘गंगा राम’ होगा। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के अंदर बनने वाली ये फिल्म के लिए सलमान खान फिल्म्स से जुड़े सभी लोग इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हैं. जब सलमान ने संजय दत्त को फिल्म के बारे में बताया तो वो बहुत उत्साहित हो गए. उन्हें टू-हीरो फिल्म वाला कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया.”

‘गंगा राम’ दर्शकों को बढ़िया थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस देगी

” मास ऑडियंस को टार्गेट करने वाली ‘गंगा राम’ दर्शकों को बढ़िया थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस देगी। संजय-सलमान का किरदार अल्फा मेल होगा.” सब कुछ ठीक रहने पर ये फिल्म इस साल जून या जुलाई तक फ्लोर पर आ जाएगी। खबर है कि, इस पिक्चर के बाद सलमान खान दो और फिल्मों पर काम कर सकते हैं. एक तो वो ‘किक 2’ पर काम करेंगे. दूसरा वो साउथ के किसी बड़े डायरेक्टर के साथ फिल्म कर सकते हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles