Edited by: Vandana Ravindra.
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियमें में मुकाबला हुआ। हालांकि, ये मुकाबला लखनऊ से मुंबई से 12 रनों से जीत लिया। लेकिन इस मैच में एक चौकाने वाला वाक्या हुआ।
बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया
दरअसल, आखिरी मौके पर मुंबई को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत करने के बाद बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया। तिलक की जगह मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी के लिए आए, नतीजा ये हुआ कि, आखिरी छह गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 22 रन की दरकार था, लेकिन टीम नौ ही रन बना सकी। न तो हार्दिक और न ही सैंटनर आखिरी ओवर में कोई बड़ी हिट लगा पाए। फैंस तिलक के इस फैसले को समझ नहीं पा रहे हैं, जबकि तिलक काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और मुंबई के लिए वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए थे।
जिम्मेदारी तिलक और हार्दिक पर आई
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन नमन धीर के 24 गेंद में 46 रन और सूर्यकुमार यादव के 43 गेंद में 67 रन ने मुंबई को 150 के पार पहुंचाया। इन दोनों के आउट होने के बाद जिम्मेदारी तिलक और हार्दिक पर आई, लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले अचानक तिलक रिटायर्ड आउट होकर अचानक पवेलियन लौटते दिखे। उस वक्त वह 23 गेंद में दो चौके की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे थे। तिलक के रिटायर्ड आउट होने के फैसले ने खुद मुंबई के खिलाड़ियों को भी चौंका दिया।
‘ऐसा होना ही था, क्योंकि हमें बड़े हिटस् की जरूरत थी
वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा, ‘ऐसा होना ही था, क्योंकि हमें बड़े हिटस् की जरूरत थी। तिलक ऐसा कर पाने में समर्थ नहीं थे। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं जब आप पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन आपसे नहीं हो पाता है। मुझे लगता है कि यह फैसला खुद ही यही जाहिर करता है कि हमने ऐसा क्यों किया। मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। इस विफलता की जिम्मेदारी पूरी बैटिंग यूनिट को लेनी चाहिए। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कमतर रह गए।’ बताते चलें कि, तिलक आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले आर अश्विन (2022), अथर्व तायदे (2023), साई सुदर्शन (2023) ऐसा कर चुके हैं।
Leave a comment