Edited by: Vandana Ravindra.
वृंदावन की पावन भूमि में बने बांके बिहार मंदिर में एक भक्त ने आराध्य ठाकुर बांके बिहारी जी को डॉलर की माला अर्पित की है। बांके बिहारी के विग्रह को इस हरे रंग के अमेरिकी डॉलर के नोटों से बनी माला पहनाई गई।

कनाडा के रहने वाले एक भक्त ने अर्पित की माला…
जानकारी देते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि…कनाडा के रहने वाले एक भक्त ने अपनी श्रद्धा और प्रेम से ठाकुर जी के चरणों में इसे चढ़ाया है। इसलिए उनकी मनोकामना पूरी करने के लिए ठाकुर जी को यह माला अर्पित की गई। कुछ लोगों के लिए यह भेंट आश्चर्यजनक हो सकती है, परन्तु भक्ति का मार्ग तो भावना और प्रेम से परिपूर्ण होता है।

सेवक ने बताया…
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवक ने बताया कि, जैसे बांके बिहारी को सोने-चांदी या हीरे-मोती चढ़ाया जाता है उसकी तरह उन्हें एक भक्त ने प्रेम और समर्पण के साथ इस डॉलर की बनी माला भेंट की है।
Leave a comment