नेशनल वायरल न्यूज़ स्पोर्ट

24 साल बाद टीम इंडिया को अपने देश में मिली शर्मनाक हार, कप्तान रोहित बोले- हमने…

India vs New Zealand

Edited By: Vandana Ravindra.

भारतीय टीम के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं न तो बल्लेबाज बल्ले का कमाल दिखा पा रहे हैं और न ही गेंदबाज कुछ कारनामा कर रहे हैं। 3 नवंबर को न्यूजीलैंड के हाथों हुई निराशाजनक हार के साथ ही भारतीय टीम का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ हो गया।

3-0 से सीरीज हारी भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई पहले मैच से लेकर इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शर्मनाक ही रहा। ऐसा लग रहा था कि, भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर नहीं बल्कि विदेश में खेल रही हो। 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी बार भारतीय टीम साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी।

WTC 2023-25 पाइंट्स टेबल में नंबर-1 से हुई नंबर-2

न्यूजीलैंड से 3-0 से सीरीज हारने के कारण WTC 2023-25 पाइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज भी छिन गया। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। इधर, मौका मिलते ही ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। और इसके लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहने की संभावना भी है। क्योंकि, भारतीय टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जहां हर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की होती जाएगी। बता दें कि, इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। जहां इंडिया ए की टीम को दौरे के शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ए ने इस मुकाबले खेल के चौथे दिन इंडिया ए की टीम को 7 विकेट से हराया।

प्रबलदावेदार थी टीम इंडिया

कुछ दिनों पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2023-25 के एडिशन में फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, वहीं अब न्यूजीलैंड से मिली तीनों मुकाबलों में हार के बाद टीम इंडिया की राह काफी मुश्किल भरी नज़र आने लगी है। अभी WTC के इस संस्करण में कुल 18 टेस्ट मैच और खेले जाने हैं, जिसमें टीम इंडिया 5 मुकाबले खेलेगी और ये सीरीज उन्हें 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी है।

इतिहास में पहली बार मिली है ऐसी हार

दरअसल, 24 साल बाद क्लीन स्वीप होने के साथ ही भारतीय टीम ने दो शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब घर पर तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज के सभी मुकाबलों में टीम इंडिया हारी हो। इस सीरीज में टीम इंडिया ने जहां कई शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए तो वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गेंद से नहीं बल्ले से एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका था।

admin

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नेशनल

कश्मीर में हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर तनाव, भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

  • September 29, 2024
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच साइबर स्पेस में
नेशनल

Lawrence Bishnoi के जेल से TV Interview को लेकर पंजाब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

  • September 29, 2024
जयपुर : कुख्यात गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के जेल से इंटरव्यू देने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पंजाब एसआईटी की