हरियाणा के बाद दिल्ली चुनावों में धूम, खूब बिक रही योगी और मोदी की तस्वीरों वाली पतंगें…
Edited by: Vandana Ravindra.
यूपी से लेकर हरियाणा तक हरियाणा से लेकर दिल्ली तक सीएम योगी का जलवा हर जगह कायम है। देश के कोने-कोने में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बोलबाला है। कभी बाजारों में बुलडोजर बाबा के नाम से गुलाल बिकता है तो कभी सीएम योगी का बुलडोजर बच्चों समेत बड़ों का पसंदीदा खिलौना बन जाता है।
वहीं इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनावों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी डिमांड बढ़ गयी है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस साल पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की पतंगें मार्केट मे छाई हुई हैं।
दरअसल, दिल्ली के इस बड़े पतंग बाजार में पतंग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी का कमल और योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर बना हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये पतंग खूब बिक रही हैं।
सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर वाली ये पतंगें सबसे महंगी बिक रही हैं। ये पतंगें 15 रुपए में बेची जा रही हैं। और लोग इन पतंगों को खरीद भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि, विधानसभा चुनाव के और करीब आते ही मार्केट में और इस तरह की पतंगे आएंगी। उम्मीद है कि, अगली बार इन पतंगों में केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं।
बता दें कि, दिल्ली का ये बाजार पतंग के लिए पूरे देशभर में मशहूर है। ये बाजार 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। इसीलिए यहां की पतंगों की चर्चा पूरे देशभर में होती है।