आगरा: नकली घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश, असम से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैला हुआ है नेटवर्क…
Edited by: Vandana Ravindra.
त्यौहार के समय नकली मिठाई और नकली खोए की खबरें तो आपने खूब सुनीं होंगी। लेकिन बिना त्यौहारी सीजन उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक कंपनी नकली घी बनाकर घड़ल्ले से बेंच रही है।
फिलहाल, आगरा पुलिस ने ताजगंज स्थित एकता चौकी क्षेत्र में नकली घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने बड़े पैमाने पर घी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, नकली घी बनाने वाले माफिया का नेटवर्क असम से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैला हुआ था। फैक्ट्री के मालिक बृजेश, नीरज और पंकज अग्रवाल फरार हैं। पुलिस ने तीन दिन तक ग्वालियर में डेरा डाले रखा, लेकिन वे खाली हाथ लौट आए।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, नकली घी की सप्लाई यूपी के कई जिलों में सबसे ज्यादा की गई। फैक्ट्री से घी, रिफाइंड, वनस्पति और अन्य अज्ञात पदार्थ को मिलाकर कुल 13 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री के मैनेजर सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री के मालिक और अन्य आरोपी फरार हैं। डीएम और एसपी को पत्र लिखकर इस मामले में गिरफ्तारियों की मांग की गई है।
बताते चलें कि, एक पत्र के माध्यम से नकली घी के खरीददारों और वितरकों की जानकारी दी गई और इनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पंजाब, राजस्थान, असम, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और बिहार के जिलों में भी पत्र भेजे जा रहे हैं।