BREAKING

कतर और हमास की दोस्ती में विलेन बना अमेरिका, कतर ने हमास नेताओं से कहा…

qatar

Edited by: Vandana Ravindra.

कतर ने अपनी नीति में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए आतंकवादी समूह हमास के नेताओं से देश छोड़ने का फरमान सुना दिया है। माना जा रहा है कि, कतर ने अमेरिका के दबाव के चलते ये फैसला किया है।

दरअसल, इजराइल ने पिछले महीने याह्या सिनवार की मौत की घोषणा की थी, जिसे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी समूह हमास के लिए “भारी झटका” बताया था। (आईडीएफ) एफटी के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों के साथ गहन चर्चा के बाद लगभग 10 दिन पहले अनुरोध किया गया था। बता दें कि, कतर ने 2012 से दोहा में हमास के राजनीतिक कार्यालय की मेजबानी की है ये वो समय था, जब सीरिया के गृहयुद्ध ने इसे दमिश्क में अपना आधार छोड़ने के लिए मजबूर किया था, और अमेरिका ने कतर से फिलिस्तीनी समूह के साथ संचार का एक चैनल खोलने के लिए कहा था।

एक समाचार एजेंसी की मानें तो, अमेरिका ने कतर को सूचित किया है कि दोहा में हमास की मौजूदगी “अब स्वीकार्य नहीं है” और उन्हें वहां से चले जाना चाहिए, क्योंकि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने संघर्ष विराम और बंधक समझौते पर पहुंचने के लिए हाल ही में किए गए अनुरोध को “अस्वीकार” कर दिया है।

क्योंकि, कतर अमेरिका और मिस्र के साथ-साथ गाजा में एक साल से ज्यादा समय से जारी संघर्ष को खत्म करने में असफल रहा ही था इधर, हमास ने भी अक्टूबर में युद्ध विराम के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। इन दोनों ही सूरतों में कतर के हाथ कुछ नहीं आया।

इधर, चौदह रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटरों ने विदेश विभाग को एक पत्र जारी कर अनुरोध किया है कि, वाशिंगटन कतर निवासी हमास अधिकारियों की संपत्ति को तुरंत फ्रीज कर दे, और कतर में बसे हमास के कई शीर्ष अधिकारियों को रवाना कर दे, इतना ही नहीं कतर को “हमास के वरिष्ठ नेतृत्व के लिए अपना आतिथ्य समाप्त करने” के लिए कहे।

बताते चलें कि, पिछले लगभग एक साल में कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने कई मौकों पर कहा है कि दोहा में हमास का कार्यालय संगठन के साथ बातचीत की सुविधा प्रदान करता है और कतर चैनल चालू रहने तक कार्यालय को संचालन जारी रखने की अनुमति देगा। वैसे तो दोहा में रहने वाले हमास अधिकारियों की संख्या कितनी है ये तो नहीं पता लेकिन उनमें से कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें संगठन के प्रमुख याह्या सिनवार के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में माना जा रहा है।

Post Comment

YOU MAY HAVE MISSED