विजय हजारे ट्रॉफी में अर्शदीप ने दिखाया कमाल, 29 रन देकर चटकाए पांच विकेट…
Edited by: Vandana Ravindra.
पंजाब और मुंबई के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मैच शनिवार, 28 दिसंबर को अहमदाबाद के ADSA रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेम खेला।
अर्शदीप ने इस मैच में पांच विकेट चटकाए और अकेले ही मुंबई की आधी टीम को वापस ड्रेसिंग रूम में भेज दिया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने 23 ओवर में 112/7 रन बना लिए थे। अर्शदीप ने सबसे पहले मुंबई के सलामी बल्लेबाजों अंगकृष रघुवंशी और आयुष म्हात्रे को स्टंप के सामने कैच आउट किया। इसके बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट किया और स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शून्य पर आउट कर दिया। बड़े हिटर शिवम दुबे भी उनके घातक हमले का शिकार हुए और 25 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए।
मुंबई की पारी के 34 ओवर के आखिरी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सात ओवर फेंके, जिसमें एक मेडन रहा। इस मैच में अर्शदीप ने कुल पांच विकेट चटकाए और सिर्फ 4.10 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 29 रन दिए। गौरतलब है कि, पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया।