the journalist news

किंग कोहली को नहीं मना पाया BCCI, विराट ने किया टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का एलान…

किंग कोहली को नहीं मना पाया BCCI, विराट ने किया टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का एलान…

Edited by: Vandana Ravindra.

BCCI की मानमनौव्वल के बीच आखिरकार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर ही दिया। रोहित के बाद विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का एलान कर सभी को चौंका दिया है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है।

विराट ने अपने पोस्ट में लिखा…

कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।

https://www.instagram.com/p/DJiwQm0RbiM/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बीसीसीआई से सन्यांस लेने की बात कही थी…

दरअसल, कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई से सन्यांस लेने की बात कही थी। कोहली ने कहा था कि, वो भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। हालांकि बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें फैसले पर पुनर्विचार यानि दोबारा सोचने के लिए कहा था। बीसीसीआई ने उनसे पुनर्विचार के लिए इसलिए बोला था…क्योंकि इंग्लैंड का अहम दौरा जल्द ही आने वाला है। लेकिन कोहली ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया है। और दो दिन बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का एलान कर दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है

गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। यहां पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस बीच दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट जरूर हो गए हैं। विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वे भारत के सबसे सफलतम कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। लेकिन अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़ना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। क्या बीसीसीआई ने इन दोनों को अगली टेस्ट सीरीज में चुनने से मना कर दिया है, इसलिए ये सब हुआ, अब ये सवाल भी उठने लगा है।

नहीं चल रहा था बल्ला…

ये बात तो सही है कि, विराट कोहली, दोनों का बल्ला पिछले कुछ वक्त से नहीं चला है। कम से कम टेस्ट क्रिकेट में तो ऐसा ही देखने के लिए मिला था। लेकिन क्या बीसीसीआई उन्हें एक और मौका देने के मूड में नहीं था। अगर विराट कोहली को रिटायरमेंट लेना ही था तो वे पहले भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन जब एक सप्ताह के भीतर ही इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना है, उससे पहले संन्यास का ऐलान समझ से परे है। हो सकता है विराट को लगा हो कि, इससे पहले कि उन्हें टीम से बाहर किया जाए, वो खुद ही अपने कदम पीछे खींच लें, ताकि उनकी सम्मानपूर्वक विदाई हो जाए….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *