Home मनोरंजन ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ अगस्त में होगा स्ट्रीम, सलमान खान करेंगे होस्ट
मनोरंजन

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ अगस्त में होगा स्ट्रीम, सलमान खान करेंगे होस्ट

Share
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4'
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4'
Share

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का कंफर्मेशन आ गया है। आए दिन नए-नए दावों के बीच ‘बिग बॉस 19’ कलर्स चैनल पर जुलाई 2025 में प्रीमियर होगा। लेकिन अब नई रिपोर्ट सामने आई है कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ अगस्त में स्ट्रीम होने जा रहा है।

जल्द आने वाला है Bigg Boss OTT 4

जल्द आने वाला है Bigg Boss OTT 4– by: Google

इसके एलान के साथ ही इन अफवाहों पर भी लगाम लग गयी है…जिसमें कहा जा रहा था कि, इसे सलमान खान नही होस्ट करेंगे। हालांकि, टीवी पर आने वाले ‘बिग बॉस’ के लिए फैंस को अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि, ‘बिग बॉस तक’ ने कंफर्म किया है कि Bigg Boss OTT 4 जल्द ही आने वाला है।

https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1927039605536088525

होस्ट करेंगे सलमान खान

होस्ट करेंगे सलमान खान– by: Google

गौरतलब है कि, पिछले सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था, और पहले सीजन की मेजबानी करण जौहर ने की थी। भाईजान ने सिर्फ दूसरा सीजन होस्ट किया था, जिसके विनर यूट्यूबर एल्विश यादव थे। इसको लेकर भी अपडेट सामने आया है। इसी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, BB OTT 4 अगस्त में शुरू हो सकता है। आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे। होस्ट सलमान खान होंगे।

इन्फ्लुएंसर्स की जगह टीवी और फिल्मों की जानी-मानी हस्तियों को ही चुना जाएगा

हस्तियां पार्टिसिपेट करेंगी- by: Google

रिपोर्ट सामने आई कि, जून में BB 19 का प्रोमो आएगा और जुलाई के पहले हफ्ते में ये टीवी पर प्रीमियर होगा। ये शो वैसे तो तीन महीने चलता है, लेकिन इस बार ये पांच से साढ़े 5 महीने तक ऑनएयर होगा। फिर रिपोर्ट आई कि इस बार शो में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जगह टीवी और फिल्मों की जानी-मानी हस्तियों को ही चुना जाएगा। और अब फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इस बार ओटीटी वर्जन पर कौन-सी हस्तियां पार्टिसिपेट करेंगी।

फिलहाल टीवी वाले बिग बॉस के लिए इंतजार

फिलहाल टीवी वाले बिग बॉस के लिए इंतजार – by: Google

जाहिर है कि ‘बिग बॉस 19’ और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 4’ साथ में नहीं टेलीकास्ट नहीं हो सकते। और टीवी पर ‘बिग बॉस’ के आने का समय हमेशा अक्टूबर के बाद ही रहा है। इसलिए आपको फिलहाल टीवी वाले बिग बॉस के लिए इंतजार करना होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles