112 पर फोन कर दी थी CM योगी को जान से मारने की धमकी, आरोपी अनिल गिरफ्तार…
Edited by: Vandana Ravindra.
वैसे तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फैन फालोइंग लंबी है लेकिन बीच-बीच में सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भी मिलती रहती है। बीते दिन नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने वीडियो जारी कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले मूल रूप से बांग्लादेश के निवासी आरोपी शेख अता उल को दिल्ली के शाहीन बाग से गिरफ्तार किया था।
वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस अधिकारियों को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बरेली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल नाम के इस शख्स ने आपातकालीन सेवा नंबर 112 डायल कर 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं उसने इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी और अन्य अधिकारियों को भी धमकी दी थी।
इज्जतनगर पुलिस स्टेशन के SHO धनंजय पांडे ने बताया कि,’मंगलवार रात को धमकी मिलने के बाद, पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का फोन बंद था. रात भर के व्यापक प्रयासों के बाद, अनिल का पता लगा लिया गया और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’ मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
Post Comment