Edited by: Vandana Ravindra.
9 मार्च यानि आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रन का टारगेट दिया है।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। जबकि माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स (34) के साथ 57 रन और माइकल ब्रेसवेल के साथ 47 रन की अहम साझेदारियां कीं। रचिन रविंद्र (37), विल यंग (15) और केन विलियम्सन (11) बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए।
इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मो. शमी को 1-1 विकेट मिला। ये पहली बार नहीं है जब चैंपियंस ट्राफी के मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इससे पहले भी साल 2000 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी। लेकिन तब टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गयी थी। वहीं अब 25 साल बाद रोहित की सेना दुबई में न्यूजीलैंड से मुकाबला जीतकर उस दर्द पर मरहम लगाना चाहेगी।
Leave a comment