महाराष्ट्र : जरंदेश्वर चीनी मिल मामले में अजित पवार के धन से जुड़े दावे खारिज, सामने आई ये वजह…
Edited by: Vandana Ravindra.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के जरंदेश्वर चीनी मिल से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने धन से जुड़े मामले में पर्याप्त सबूत के अभाव का हवाला देते हुए जरंदेश्वर चीनी मिल से जुड़े दावों को खारिज कर दिया है।
हालांकि, आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और उनके परिवार से 2021 में जब्त की गई ₹1,000 करोड़ से ज्यादा मूल्य की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, ये कदम बेनामी संपत्ति लेनदेन अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा आरोपों को खारिज करने के बाद उठाया गया है।
बताते चलें कि, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में फिर से उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।