लगातार प्रयागराज के चक्कर लगा रहे हैं सीएम योगी, जानिए क्या है इन दौरों की वजह..?
Edited by: Vandana Ravindra.
13 जनवरी से संगमनगरी प्रयागराज में शुरु होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं और आगंतुकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सीएम योगी भी लगातार तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज जा रहे हैं। वहीं एक बार फिर मेले की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे। वहां वैष्णव सम्प्रदाय के श्री पंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी व श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के शिविर में धर्मध्वजा पूजन व स्थापना में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में तीनों अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं स्थापित होंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम 28 दिसंबर की सुबह 10.30 के लगभग हेलीकाप्टर से प्रयागराज आएंगे।
वह धर्म ध्वजा पूजन के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यहां लगभग एक घंटे का समय बीताने के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से लगभग आधा घंटा तक मुलाकात करेंगे। लगभग 12.15 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान प्राधिकरण के साथ लगभग 17 विभागों के उच्चाधिकारी और शासन के बड़े अधिकारी भी रहेंगे। लगभग एक घंटे तक बैठक के बाद मुख्यमंत्री महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद सीएम लगभग चार बजे लखनऊ वापस जाएंगे। जाहिर है सभी विभागों के अधिकारी दिन और रात युद्ध स्तर पर काम कराने में जुटे हैं। अखाड़ों में संगम लोअर मार्ग की सफाई कराई जा रही है।