Edited by: Vandana Ravindra.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस साल भी बलरामपुर पहुंचे। शनिवार को बलरामपुर पहुंचकर मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में चल रहे राजकीय मेले का जायजा लेने पहुंचे।
सीएम योगी गुरु गोरखनाथ ज्ञान स्थली विद्यालय, डुमरियागंज से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा मां पाटेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भयनियापुर के हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से कार से देवीपाटन मंदिर पहुंचे। सीएम योगी ने मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को गुड और हरा चारा खिलाया, और रात में मंदिर परिसर में आराम किया। वहीं आज सुबह नवरात्रि की अष्टमी के मौके पर मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन पूजन किया।
इधर, आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए देवीपाटन मंदिर क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।