नहीं रहेगी कोई कसर बाकी, महाकुंभ-2025 की तैयारियों का जायजा लेने पांचवी बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
Edited by: Vandana Ravindra.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि, यूपी सीएम पांचवीं बार प्रयागराज के दौरे पर पहुंचे हैं।
सीएम योगी ने ‘लेटे हुए हनुमान जी मंदिर’ में की पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी समेत तमाम विधायक मौजूद रहें। योगी आदित्यनाथ ने ‘लेटे हुए हनुमान जी मंदिर’ में भी पूजा की।
सीएनजी प्लांट और ऐरावत घाट का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर डीपीएस मैदान में उतरा। इसके बाद सीएम योगी नगर निगम के बनाए गए बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम योगी वहां से संगम के ऐरावत घाट पहुंचे, सीएम ने झूंसी इलाके के ऐरावत घाट का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने संगम इलाके के सभी घाटों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक की। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की।
अधिकारियों ने तैयारियों के बारे में बताया
बैठक में सीएम योगी ने 14 फ्लाईओवर में 13 फ्लाईओवर को फाइनल किया। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, मेला एरिया में पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किया गया है, कई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, 450 किमी शुद्ध पेयजल की लाइन बिछी है, अधिकारियों ने बताया कि, महाकुंभ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम, मुख्य स्नान में कोई भी प्रोटोकॉल नहीं होगा। सभी स्नान पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था होगी, इस बार हम महाकुंभ में अतिथ्य सेवा के साथ स्वच्छता का संदेश देंगे।