नए साल पर सीएम योगी का विश्वास, ‘उत्तर प्रदेश’ की बढ़ेगी विरासत होगा विकास…
Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश समेत देशवासियों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने नए साल को लेकर कहा कि, नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
सीएम योगी ने विश्वास जताया कि, राज्य को समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए “डबल इंजन सरकार” की कोशिशें 2025 में और तेज हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि “डबल इंजन सरकार” उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, “राज्य में चलाए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण राज्य के लोगों के जीवन स्तर में लगातार सुधार हो रहा है।” “गरीब, किसान, युवा और महिलाओं समेत समाज का हर वर्ग डबल इंजन सरकार की योजनाओं से लाभ पा रहा है।”