महाकुंभ में शाही स्नान करने आए श्रद्धालुओं को नहीं करनी होगी भोजन की चिंता, मिलेंगी ये सुविधाएं…
Edited by: Vandana Ravindra.
महाकुम्भ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। 12 साल बाद 2025 में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से होगा और 26 फरवरी 2025 को इसका समापन होगा।
प्रयागराज में होने वाले आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ-2025 में पूरे देश से 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। लेकिन दुनिया के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को खाने की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। दरअसल, सैकड़ों संस्थाएं पुण्य कमाने के लिए यहां पहुंच रहीं हैं। ये सभी संस्थाएं पूरे मेला क्षेत्र में भंडारों का आयोजन करेंगी, जिसमें आगतुंकों और श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन मिलेगा।
प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाकुंभ में इस साल 8 हजार से 10 हजार संस्थाएं शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा महाकुंभ जैसे आयोजन में देश के लगभग सभी पंथों के लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। इनमें सैकड़ों ऐसी संस्थाएं भी हैं जो महाकुंभ के दौरान निशुल्क भोजन के लिए लंगर और भंडारे का आयोजन करती हैं। इनमें अक्षय पात्र, इस्कॉन और ओम नमः शिवाय जैसी संस्थाएं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन कराती हैं। इतना ही नहीं प्रशासन ने फेयर प्राइस शॉप्स की भी व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को कम दाम में भोजन मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि, महाकुंभ में शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025 को, मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी 2025 को, बसंत पंचमी के दिन 03 फरवरी 2025 को, माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025 को, महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को होगा।
Post Comment