भारी लगन के चलते 400 रुपये बढ़ा सोने का दाम, चांदी भी 1,810 रुपये हुई मंहगी…
Edited by: Vandana Ravindra.
शादी-ब्याह के मौसम में खरीदारी और मजबूत वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। बात करें पिछले चार दिनों की तो लगातार 4 दिनों तक दाम में कमी देखी जा रही थी।
वहीं चार दिनों की गिरावट के बाद सोना 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इधर, चांदी भी 1,810 रुपये चढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को इसका भाव 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम था।
कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की शादी-ब्याह के मौसम की मांग के अलावा सोने के लिए मजबूत वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातु की कीमतों पर असर पड़ा है।