Home राष्ट्रीय राहुल गांधी के आरोपों से तंग आया चुनाव आयोग, करेगा सभी चुनावी मुद्दों पर वन-टू-वन बातचीत
राष्ट्रीयUncategorized

राहुल गांधी के आरोपों से तंग आया चुनाव आयोग, करेगा सभी चुनावी मुद्दों पर वन-टू-वन बातचीत

Share
राहुल गांधी के आरोपों से तंग आय़ा चुनाव आयोग
राहुल गांधी के आरोपों से तंग आय़ा चुनाव आयोग
Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिस तरह से चुनाव आयोग पर मतदाता सूची सहित अन्य दूसरी चुनावी गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगा रहे है, उसके बाद तो आयोग ने राहुल गांधी के साथ सभी चुनावी मुद्दों पर वन-टू-वन बातचीत करने और उनकी चुनावी शंकाओं को दूर करने का फैसला लिया है।

राहुल गांधी और चुनाव आयोग – image source: Google

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2024 के महाराष्ट्र चुनावों में धांधली के उनके आरोपों पर औपचारिक रूप से पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को मेल व पत्र के लिए सीधे बातचीत का न्योता भेजा है। साथ ही उन्हें अपनी सुविधानुसार जल्द ही कोई तारीख व समय तय करके आयोग को सूचित करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि सभी चुनाव संसद की ओर से पारित कानूनों और नियमों के अनुसार सख्ती से कराए जाते हैं। चुनाव आयोग ने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरे चुनाव अभ्यास में हजारों लोगों को शामिल किया जाता है, जिसमें राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ-स्तरीय एजेंट भी शामिल हैं।

चुनाव आयोग – image source: Google

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को यह पत्र सात जून को उनकी ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों को लेकर उनकी ओर से लिखे गए लेख के बाद भेजा है। आयोग की ओर से 12 जून को राहुल गांधी को यह पत्र मेल के साथ उनके आवास पर व्यक्ति भी भेजकर रिसीव कराया गया है। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के लेख के जवाब में 12 जून को राहुल गांधी को ईमेल किए गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया विधानसभा क्षेत्र स्तर पर विकेंद्रीकृत तरीके से आयोजित की जाती है। इसमें आयोग की ओर से नियुक्त 1,00,186 से अधिक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), 288 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), 139 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक, 71 व्यय पर्यवेक्षक और 288 रिटर्निंग अधिकारी (आरओएस) शामिल होते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में कांग्रेस के 28,421 सहित राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की ओर से 1,08,026 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए गए हैं।

चुनाव आयोग – image source: Google

साथ ही बताया था कि आयोग अब कांग्रेस पार्टी के साथ होने वाली बैठक राहुल गांधी को प्रमुखता से बुलाना चाहता है, ताकि उनकी चुनाव से जुड़ी शंकाओं को दूर किया जा सके। आयोग हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा, बसपा, आप, सीपीआई (एम) व एनपीपी के साथ बैठक कर चुका है। इन बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बसपा सुप्रीमो मायावती, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल, एनपीपी अध्यक्ष कॉनराग संगमा व सीपीआई (एम) के शीर्ष नेतृत्व ने हिस्सा लिया था।

चुनाव आयोग – image source: Google

राहुल गांधी को चर्चा के लिए लिखे गए पत्र में आयोग ने कहा है कि, चुनाव आयोग कोई भी चुनाव संसद के पारित कानून और उनके अनुसार बनाए गए नियम-निर्देशों के तहत संचालित होता है। ऐसे में चुनाव में गड़बड़ी की बात पूरी तरह से गलत है। आयोग ने राहुल गांधी को बताया है कि उनकी ओर से महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ियों के जो आरोप लगाए गए ते, उनके जवाब वह 24 दिसंबर 2024 को लिखित में विस्तार से दे चुका है।

राहुल गांधी – image source: Google

लोकसभा में विपक्ष के नेता से कहा गया, ‘हमारा मानना है कि चुनाव संचालन से संबंधित कोई भी मुद्दा कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से सक्षम न्यायालय (उच्च न्यायालय) में दायर चुनाव याचिकाओं के माध्यम से पहले ही उठाया जा चुका होगा।’ चुनाव प्राधिकरण ने कहा, ‘यदि आपके पास अभी भी कोई मुद्दा है, तो आप हमें लिख सकते हैं और आयोग सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि और समय पर आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए भी तैयार है।’

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
BBD ग्रुप बेनामी संपत्ति जब्ती
Uncategorized

लखनऊ: बाबू बनारसी दास ग्रुप की ₹100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग ने बाबू बनारसी...

Justice Yashwant Varma removal
राष्ट्रीय

जस्टिस यशवंत वर्मा केस: संसद में महाभियोग प्रस्ताव—क्या न्यायपालिका की नींव डगमगा रही है?

दिल्ली , 4 जुलाई 2025 दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा...

IGRS समीक्षा प्रदर्शन
उत्तर प्रदेशUncategorized

IGRS समीक्षा में प्रशासनिक उपेक्षा उजागर, कई विभागों का प्रदर्शन अनुपस्थित

देवरिया, 2 जुलाई 2025:जन शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) की हालिया समीक्षा में...