महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जिस तरह से चुनाव आयोग पर मतदाता सूची सहित अन्य दूसरी चुनावी गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगा रहे है, उसके बाद तो आयोग ने राहुल गांधी के साथ सभी चुनावी मुद्दों पर वन-टू-वन बातचीत करने और उनकी चुनावी शंकाओं को दूर करने का फैसला लिया है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2024 के महाराष्ट्र चुनावों में धांधली के उनके आरोपों पर औपचारिक रूप से पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को मेल व पत्र के लिए सीधे बातचीत का न्योता भेजा है। साथ ही उन्हें अपनी सुविधानुसार जल्द ही कोई तारीख व समय तय करके आयोग को सूचित करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि सभी चुनाव संसद की ओर से पारित कानूनों और नियमों के अनुसार सख्ती से कराए जाते हैं। चुनाव आयोग ने इस बात पर भी जोर दिया कि पूरे चुनाव अभ्यास में हजारों लोगों को शामिल किया जाता है, जिसमें राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ-स्तरीय एजेंट भी शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को यह पत्र सात जून को उनकी ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ियों को लेकर उनकी ओर से लिखे गए लेख के बाद भेजा है। आयोग की ओर से 12 जून को राहुल गांधी को यह पत्र मेल के साथ उनके आवास पर व्यक्ति भी भेजकर रिसीव कराया गया है। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के लेख के जवाब में 12 जून को राहुल गांधी को ईमेल किए गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया विधानसभा क्षेत्र स्तर पर विकेंद्रीकृत तरीके से आयोजित की जाती है। इसमें आयोग की ओर से नियुक्त 1,00,186 से अधिक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), 288 निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), 139 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक, 71 व्यय पर्यवेक्षक और 288 रिटर्निंग अधिकारी (आरओएस) शामिल होते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में कांग्रेस के 28,421 सहित राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की ओर से 1,08,026 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए गए हैं।

साथ ही बताया था कि आयोग अब कांग्रेस पार्टी के साथ होने वाली बैठक राहुल गांधी को प्रमुखता से बुलाना चाहता है, ताकि उनकी चुनाव से जुड़ी शंकाओं को दूर किया जा सके। आयोग हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा, बसपा, आप, सीपीआई (एम) व एनपीपी के साथ बैठक कर चुका है। इन बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बसपा सुप्रीमो मायावती, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल, एनपीपी अध्यक्ष कॉनराग संगमा व सीपीआई (एम) के शीर्ष नेतृत्व ने हिस्सा लिया था।

राहुल गांधी को चर्चा के लिए लिखे गए पत्र में आयोग ने कहा है कि, चुनाव आयोग कोई भी चुनाव संसद के पारित कानून और उनके अनुसार बनाए गए नियम-निर्देशों के तहत संचालित होता है। ऐसे में चुनाव में गड़बड़ी की बात पूरी तरह से गलत है। आयोग ने राहुल गांधी को बताया है कि उनकी ओर से महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ियों के जो आरोप लगाए गए ते, उनके जवाब वह 24 दिसंबर 2024 को लिखित में विस्तार से दे चुका है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता से कहा गया, ‘हमारा मानना है कि चुनाव संचालन से संबंधित कोई भी मुद्दा कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से सक्षम न्यायालय (उच्च न्यायालय) में दायर चुनाव याचिकाओं के माध्यम से पहले ही उठाया जा चुका होगा।’ चुनाव प्राधिकरण ने कहा, ‘यदि आपके पास अभी भी कोई मुद्दा है, तो आप हमें लिख सकते हैं और आयोग सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि और समय पर आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए भी तैयार है।’
Leave a comment