the journalist news

विदेश मंत्रालय, सेना और वायु सेना ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाक के हर एक नापाक इरादे के बारे में बताया…

विदेश मंत्रालय, सेना और वायु सेना ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाक के हर एक नापाक इरादे के बारे में बताया…

Edited by: Vandana Ravindra.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान की कायरना हरकतों को लेकर विदेश मंत्रालय, सेना और वायु सेना की तरफ से आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी। एक बार फिर से विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया।

यात्री विमानों की आड़ में हमले को अंजाम

जानकारी देते हुए देशवासियों को बताया गया कि, पाकिस्तान अब यात्री विमानों की आड़ में हमले को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है और नियंत्रण रेखा पर सैन्य तैनाती बढ़ाकर हालात को और बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया। अपने हर हमले को नाकाम देख पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की है।

वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान

कर्नल ने बताया कि, पाकिस्तान ने उधमपुर, आदमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा स्टेशन में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपोरा और उधमपुर में वायुसेना के ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। इससे एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदार रवैये का मुजायरा किया। कर्नल ने कहा कि, सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि, पाकिस्तान अब लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया, ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।

भारत ने पाकिस्तान के हथियार भंडार और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की

कर्नल कुरैशी ने बताया कि, पाकिस्तान की ओर से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश के बाद भारत ने पाकिस्तान के हथियार भंडार और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान लाहौर से नागरिक विमानों की आड़ लेकर हमला कर रहा है। ऐसे में भारत ने नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सटीकता से कार्रवाई की। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को तबाह करने के झूठे दावे फैलाए। कुपवाड़ा बारामूल, राजौरी और पुंछ में तोप मोर्टार से भीषण गोलीबारी की और भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान की मंशा संघर्ष को भड़काने की है। भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय सशस्त्र बल संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते, लेकिन पाकिस्तान की यही मंशा है। हम उसका जवाब दे रहे हैं। इसके अलावा भारत के कई एयरबेस पर भी पाकिस्तानी सेना ने हमला किया है। पाक ने भारत के उधमपुर, आदमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा स्टेशन पर हमला किया। इसके अलावा भारत ने चकलाला, मुरीद, रफीकी, रहमियार खान, सुकूर, चुनिया, पसूर की रडार साइट और सियालकोलट एविएशन बेस इन सैन्य ठिकानों पर भारत ने की जवाबी कार्रवाई की है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया

जानकारी देते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि, ‘एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने का फर्जी दावा किया गया। भारत पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।’ विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ये भी बताया कि, पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाती हुई देखी गई है, जो आगे और अधिक आक्रामक होने की उनकी मंशा को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की परिचालन तत्परता में हैं, सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है। उसी के अनुरूप जवाब भी दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बल तनाव नहीं चाहते, बशर्ते कि पाकिस्तान पक्ष भी ऐसा ही करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *