Edited by: Vandana Ravindra.
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा ने अपने जमाने के कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वैसे तो गोविन्दा सिनेमा की दुनिया से दूरी बना चुके हैं लेकिन आज भी वो कुछ मूवीज में अब भी वो सपोर्टिंग या कैमियो रोल करते नजर आ जाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि, एक वक्त ऐसा भी उन्होंने हॉलीवुड की बड़ी फिल्म को छोड़ दिया था। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान गोविन्दा ने खुद बताया कि, ‘मैंने 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर छोड़ा है और मुझे ये याद है क्योंकि इसे छोड़ना बहुत दर्दनाक था। मैं अमेरिका में एक सरदार जी से मिला था और उन्हें एक बिजनेस आइडिया दिया था जो काम आया। कुछ साल बाद, उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया। उन्होंने मुझे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, इसलिए मैंने इस पर चर्चा करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया। मैंने फिल्म का टाइटल दिया- अवतार।’
फिल्म पर बात करते हुए अभिनेता कहते हैं कि इस फिल्म का हीरो विकलांग था। इसी कारण से उन्होंने मूवी को साइन करने से इंकार कर दिया था। गोविंदा बोले, ‘उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपए ऑफर किए थे और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी। मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंट करूंगा तो मैं अस्पताल में रहूंगा।’ गोविन्दा ने कहा कि, मेरा मानना है कि, शरीर ही इंसान का एकमात्र साधन होता है। कई बार, कुछ चीजें प्रोफेशनल तरीके से बहुत आकर्षक लगती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर पर इसके प्रभावों को भी देखना पड़ता है।
बताते चलें कि, अभिनेता गोविन्दा आखिरी बार साल 2019 की फिल्म रंगीला राजा में देखे गए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।
Leave a comment