Home मनोरंजन माता-पिता से छुपाया, वर्टिगो अटैक का दौड़ा पड़ा, आश्रम फेम एक्टर बॉबी ने सुनाई अपनी आपबीती…
मनोरंजन

माता-पिता से छुपाया, वर्टिगो अटैक का दौड़ा पड़ा, आश्रम फेम एक्टर बॉबी ने सुनाई अपनी आपबीती…

Share
एक्टर बॉबी देओल, जो 'आश्रम 3 पार्ट 2' में फिर से निराला बाबा बनकर छाए हुए हैं
एक्टर बॉबी देओल, जो 'आश्रम 3 पार्ट 2' में फिर से निराला बाबा बनकर छाए हुए हैं।
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

एक्टर बॉबी देओल, की ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ रिलीज हो गयी है। एक बार फिर इस वेब सीरीज में लोगों को बॉबी देओल का निराला बाबा का किरदार खूब पसंद आ रहा है। बॉबी देओल का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। कुछ फिल्मों उनकी शुरुआती दिनों में चलीं और कुछ बुरी तरह पिट गईं।

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और काम मांगने के बारे में खुलकर बताया है। उन्होंने लोगों को अपने उन दिनों की बात बताई है, जब उनके पास काम नहीं था और वह सबके दरवाजे खटखटा रहे थे। एक्टर 90 के दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन सितारा उनका अब चमका, जब उन्होंने स्क्रीन पर ग्रे शेड कैरेक्टर प्ले करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि, ‘सच कहूं तो इंसान को कभी पता नहीं होता कि, वह दोबारा कब गलतियां करेगा। बस खुद पर काम करना होता है जिससे वह बेहतर कर सके। गलतियां बहुत कुछ सिखाती हैं।’

बॉबी ने कहा कि वो अपने बुरे दौर के समय दूसरों के दरवाजे पर काम मांगने से कभी नहीं कतराए। उन्होंने बिना शरमाए मेकर्स से काम मांगा है। बताया कि ‘आश्रम’ का प्रमोशन करने के दौरान क्योंकि, ‘पहली बार मैं विलेन का रोल कर रहा था और जाहिर है कि नर्वस था। मुझे याद है कि इसका प्रमोशन कर रहा था और मुझे वर्टिगो अटैक का दौड़ा पड़ा था। क्योंकि मुझे चक्कर आने की दिक्कत है। मुझे लग रहा था कि ऐसा किरदार निभा रहा हूं, लोगों का क्या रिएक्शन होगा।’

बाबा निराला के निगेटिव किरदार को लेकर बॉबी देओल इतना नर्वस थे कि उन्होंने बाबा निराला वाले किरदार के बारे में माता-पिता को भी नहीं बताया था। इसलिए भी वह बहुत घबराए हुए थे। उन्होंने बताया, ‘अमूमन, जब आप कोई फिल्म करते हैं, तो आप इसे प्रीमियर से पहले देखते हैं, लेकिन मैं तो ऑडियंस के साथ देख रहा था। ये मेरा पहला एक्सपीरियंस था कि जब मैं देख रहा था सारे एपिसोड्स, तभी पूरा देश भी देख रहा था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles