Home खेल लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव
खेल

लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव

Share
खेल के नियम बदले
खेल के नियम बदले
Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC लगातार खेल के नियमों में बदलाव करने में जुटी हुई है। हाल ही में आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट के 6 नियम बदले हैं। आईसीसी ने इन बदलावों के पीछे खेल को ज्यादा तेज, निष्पक्ष और रोचक बनाने का तर्क दिया है।

ये नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए लागू हो चुके हैं। वहीं, सीमित ओवर (वनडे और टी-20) फॉर्मेट में ये नियम 2 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे। ICC ने सभी देशों से नियमों में किए गए बदलावों की जानकारी साझा की है। जानिए, बदले हुए नियमों के बारे में…

क्रिकेट के जिन 6 नियमों को बदला गया है वो इस प्रकार हैं:

  1. शॉर्ट रन पर जुर्माना:

     ICC ने तीनों फॉर्मेट के लिए शॉर्ट रन के नियम में भी बदलाव कर दिया गया है। जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर पहले 5 रन का जुर्माना लगता था। अब अगर बल्लेबाज एक्स्ट्रा रन चुराने के लिए जानबूझकर रन पूरा नहीं करता तो अंपायर की तरफ से फील्डिंग टीम से पूछा जाएगा कि, फील्डिंग टीम पिच पर मौजूद दोनों में से किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहती है साथ ही 5 रन के जुर्माना वाला नियम भी लागू रहेगा।
  • गलती से सलाइवा लगाई तो गेंद नहीं बदलेगी:

    गेंद पर सलाइवा या लार लगाना खिलाड़ियों की आदत में होता है। ICC ने कोरोना काल (2020) के दौरान गेंद पर लार लगाने को बैन कर दिया था। हालांकि, खिलाड़ी कई बार ये इरादे से करते हैं तो कई बार गैरइरादतन लेकिन ये करने पर पहले से लगाया गया अभी भी जारी रहेगा। हालांकि, गलती से सलाइवा लगाने पर बॉल बदलना अनिवार्य नहीं होगा। अंपायर सिर्फ तभी गेंद बदलेंगे, जब उसकी स्थिति में भारी बदलाव हो, जैसे कि गेंद बहुत गीली हो या उसमें एक्स्ट्रा चमक हो। यह फैसला पूरी तरह से अंपायर के विवेक पर निर्भर होगा। अगर उसे लगता है कि गेंद की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है तो इसे नहीं बदला जाएगा। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है।
  • टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम:

 ICC ने टेस्ट क्रिकेट में अब स्टॉप क्लॉक नियम लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत फील्डिंग टीम की तरफ से ओवर शुरू करने में अगर 60 सेकेंड से ज्यादा समय लगता है तो, उसे दो बार वॉर्निंग दी जाएगी। इसके बाद भी अगर यह नियम टूटा तो पेनल्टी के तौर पर उसके 5 रन काट लिए जाएंगे। टी-20 और वनडे क्रिकेट में यह नियम एक साल पहले ही लागू हो चुका है।

4. कैच रिव्यू में LBW की भी जांच:

ICC ने कैच का नियम भी बदलाव किया है। अगर कैच आउट रीव्यू में गलत साबित होता है, लेकिन गेंद पैड पर लगी हो तो टीवी अंपायर LBW की भी जांच करेंगे। अगर बैटर LBW आउट है तो उसे आउट दे दिया जाएगा। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट में लागू किया जाएगा। ।

5. नोबॉल पर कैच:

सॉफ्ट सिग्नल यानि अंपायर के लिए गए रिव्यू बॉल पर कैच पर सही है तो बल्लेबाजी टीम को नो-बॉल का एक रन एक्स्ट्रा मिलेगा। कैच सही नहीं है तो नो बॉल का एक रन और दौड़कर बनाए गए रन भी मिलेंगे। हालांकि, पहले कैच के डाउट होने पर फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर को रैफर करता था और टीवी अंपायर बताता था कि ये नो बॉल थी, तो कैच की जांच नहीं होती थी। लेकिन अब उसकी जांच की जाएगी। यह नियम भी तीनों फॉर्मेट के लिए है।

6. ICC ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियम बनाए:

ICC ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियम जुलाई से लागू होंगे और इनमें यह स्पष्ट किया गया है कि अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच के ओवर कम किए गए हैं तो पावरप्ले के ओवर भी उसी आधार पर कम कर दिए जाएंगे। पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रह सकते हैं। ये नियम छोटे टी-20 मैचों को और स्पष्ट और निष्पक्ष बनाने के लिए लागू किए गए हैं।

नए नियमों के अनुसार:

अब 5 ओवर के मैच में 1.3 ओवर पावरप्ले होंगे। 6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर पावरप्ले होंगे। 7 ओवर के मैच में 2.1 ओवर पावरप्ले होंगे। 8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर पावरप्ले होंगे। 9 ओवर के मैच में 2.4 ओवर पावरप्ले होंगे। 10 ओवर के मैच में 3 ओवर पावरप्ले होंगे। 11 ओवर के मैच में 3.2 ओवर पावरप्ले होंगे। 12 ओवर के मैच में 3.4 ओवर पावरप्ले होंगे। 13 ओवर के मैच में 3.5 ओवर पावरप्ले होंगे। 14 ओवर के मैच में 4.1 ओवर पावरप्ले होंगे। 15 ओवर के मैच में 4.3 ओवर पावरप्ले होंगे। 16 ओवर के मैच में 4.5 ओवर पावरप्ले होंगे।

बताते चलें कि, हाल ही में 2 नियम और बदले गए थे। जिसमें पहला बदलाव वनडे में 35 ओवर के बाद बॉल बदलेगी ICC ने वनडे क्रिकेट में 35वें ओवर के बाद एक ही नई गेंद के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। इससे अब डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकेगी। वहीं दूसरा बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव के नियम को मंजूरी दी गयी थी। मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव की सिफारिश की थी। ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित था। यह बदलाव MCC अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा। ICC ने इसे मंजूरी दे दी है। यह 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट से लागू हो चुका है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
खेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त है, वहीं वेस्टइंडीज...

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत
खेल

ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग की जारी, दोनों शतक के बदौलत पंत को फायदा, एक पायदान उछले

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए लीड्स टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट...