Home खेल ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग की जारी, दोनों शतक के बदौलत पंत को फायदा, एक पायदान उछले
खेल

ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग की जारी, दोनों शतक के बदौलत पंत को फायदा, एक पायदान उछले

Share
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत
Share

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए लीड्स टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC ने 25 जून को ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को फायदा हुआ है।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत

दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में भारत की ओर से दोनों पारियों में शतक लगाया था उन्होंने 134 & 118 की पारी खेली थी। ऋषभ पंत ऐसे दूसरे विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाए। इससे पहले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ही ऐसा कर पाए थे। अब ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर आ चुके हैं। यह ऋषभ पंत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाने के चलते वो पांच पायदान ऊपर उठकर 20वें नंबर पर आ गए हैं।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर अब तक काफी प्रभावित करने वाला रहा है। 18 अगस्त 2018, इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने टेस्ट डेब्यू किया, जनवरी 2025 तक जारी रहते हुए, उन्होंने तेज़ी से प्रभावी नंबर हासिल किए और इंडिया की टेस्ट टीम के लिए भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज बने। ऋषभ पंत ने महज 43 टेस्ट मैचों में ही बल्ले और दस्ताने दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनका आक्रामक बल्लेबाज़ी अंदाज़, विकेटकीपिंग में सटीकता और भारत के लिए बड़े समय में योगदान ने उन्हें टीम के अहम सदस्य बना दिया है। इंग्लैंड में हालिया लीड्स टेस्ट में उनके रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन से उनका स्टार पावर और बढ़ गया है। पंत के टेस्ट करियर की झलक देखें तो अब तक उन्होंने कुल 43 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें कुल 75 इनिंग्स खेली है। जिसमें उन्होंने 5 बार नॉट आउट रहते हुए 2,948 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 42.11 जबकि, strike‑rate:  73.6 का रहा। पंत ने 150 से ज्यादा स्टंपिंग/कैच लिए हैं जिसमें 149 कैच + 15 स्टंपिंग शामिल हैं।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत

पंत के टेस्ट क्रिकेट में शतक और अर्ध‑शतक की बात करें तो, अब तक वो कुल 6 शतक जड़ चुके हैं जबकि, 15 फिफ्टी लगाई है। अब तक का उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 159 का रहा है। जिसमें से उन्होंने इंग्लैंड में 4 शतक लगाए हैं। पंत ने इंग्लैंड में लगातार धमाका किया है। इंग्लैंड में कुल 4 शतक लगाकर सचिन और दिलीप वेंगसकर के बराबरी है जबकि, राहुल द्रविड़ से केवल दो शतक पीछे लीड्स टेस्ट में तो उन्होंने 252 रन बनाए जिनमें कुल 9 छक्के लगाए। इंग्लैंड में किसी विकेटकीपर द्वारा कुल मिलाकर सबसे ज्यादा रन हैं। साथ ही 9 छक्के भी किसी विकेटकीपर द्वारा इंग्लैंड में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत

पंत के आउटस्टैंडिंग रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों पर नजर डाले तो, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। पंत टेस्ट में महेन्द्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी के बाद 150 dismissal पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय विकेटकीपर हैं। जबकि, WTC (World Test Championship) में 100 dismissal पूरे करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेडिंग्ले में डबल सेंचुरी लगाई है। जबकि, Leeds (June 2025) टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाए हैं। हेडिंग्ले में दोनों पारियों में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर होने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज हो गया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट

बात करें इंग्लैंड की तो पूर्व कप्तान जो रूट अब भी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं, जबकि इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं। मुश्फिकुर रहीम ने गॉल टेस्ट में 163 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते वो 11 स्थान की छलांग लगाकर 28वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं नजमुल हुसैन शांतो ने इस मैच में दो शतक लगाए। शांतो अब 21 स्थान ऊपर उठकर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बेन डकेट ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. डकेट पांच स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के ही ओली पोप तीन स्थान ऊपर चढ़कर 19वें नंबर पर आ चुके हैं। वहीं जेमी स्मिथ आठ पायदान की छलांग लगाकर 27वें स्थान पर पहुंच गए।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

हालांकि, टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच में पहली पारी में पांच विकेट हासिल लिया था। जिसके चलते वो अब भी टॉप पर बने हुए हैं। जबकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लीड्स टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई और अब ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
खेल के नियम बदले
खेल

लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC लगातार खेल के नियमों में बदलाव करने...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
खेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त है, वहीं वेस्टइंडीज...