एंटरटेनमेंट

“आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो”, पीएम मोदी ने की ‘दिलजीत’ की तारीफ…

दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी

Edited by: Vandana Ravindra.

बीते दिन देश समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया गया। नए साल पर राजनीतिक जगत के कई दिग्गजों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनको नए साल की बढ़ाई दी।

वहीं साल 2025 के पहले ही दिन 1 जनवरी 2025 को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, बहुत ही यादगार बातचीत! पेश हैं मुख्य अंश…

image-1 “आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो”, पीएम मोदी ने की ‘दिलजीत’ की तारीफ...


वहीं पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 2025 की शानदार शुरुआत. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।

Screenshot-2025-01-02-132950 “आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो”, पीएम मोदी ने की ‘दिलजीत’ की तारीफ...

पीएम मोदी के शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत फूलों का गुलदस्ता लेकर आते दिखते हैं और पीएम मोदी को गुलदस्ता देकर उनसे मुलाकात करते हैं गायक दिलजीत का पीएम मोदी अभिवादन करते हैं. इसके बाद पीएम मोदी उनसे कहते हैं, हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों को जीतते ही जाते हो। पीएम मोदी को जवाब देते हुए दिलजीत ने कहा, हम किताबों में पढ़ते थे कि मेरा भारत महान. लेकिन, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला कि यह बात क्यों कहते हैं? क्योंकि मेरा भारत महान है? भारत का सबसे बड़ा जादू योग है।

पीएम मोदी कहते हैं कि जिसने योग की ताकत को अनुभव किया है, वह उसकी ताकत जानता है। दिलजीत कहते हैं, मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था. आपका जो पद है उसके पीछे हम एक बेटा और तमाम चीजें भूल जाते हैं. जब आप अपनी मां को लेकर या ‘गंगा मां’ को लेकर भावुक हुए तो वह दिल को छू जाता है. असल में यह बात दिल से निकली है, इसलिए दिल तक गई है। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी को गुरुनानक देव जी का पंजाबी में गाना गाकर भी सुनाया। उनके गाना गाने के दौरान पीएम मोदी पास पड़ी मेज को तबले की तरह बजा रहे थे।

Vandana Ravindra Mishra

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

एंटरटेनमेंट

शेखर कपूर ने आरडी बर्मन के साथ अपने रिश्ते के बारे में की बात

  • September 29, 2024
मुंबई : फिल्मकार शेखर कपूर ने अपनी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ के निर्माण से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा
इंडो-अमेरिकन अभिनेत्री हेलेना ल्यूक की मौत, सिर्फ 4 महीने के लिए बनीं थीं मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी
इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट

इंडो-अमेरिकन अभिनेत्री हेलेना ल्यूक की मौत, सिर्फ 4 महीने के लिए बनीं थीं मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी

Edited By: Vandana Ravindra. इंडो-अमेरिकन अभिनेत्री और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया।