महाकुंभ में करना है शाही स्नान, तो अभी से निपटा लीजिए ये काम…
Edited by: Vandana Ravindra.
संगमनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा। तो अगर आप भी महाकुंभ में शाही स्नान करना चाहते हैं तो आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं है। दरअसल, 45 दिनों के कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग या वायु मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं। महाकुंभ के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। आप बजट में ट्रिप के लिए ट्रेन या बस से यात्रा कर सकते हैं।
दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 676 किमी है। सड़क मार्ग से सफर करीब साढ़े दस घंटे में पूरा किया जा सकता है। ट्रेन से कम से कम 6 घंटे का सफर तय करना होता है। तो अगर आप चाहते हैं कि, आपकी यात्रा बजट में हो तो आप ये सफर ट्रेन से तय करें। क्योंकि, महाकुंभ में पर्यटकों की काफी भीड़ होती है। इसलिए पहले से ही टिकट बुक करा लें ताकि आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके।
हालांकि, महाकुंभ के लिए अभी से ट्रेन के टिकट बुक कराना आपके लिए सुविधाजनकर रहेगा। दिल्ली से प्रयागराज के लिए ट्रेन का टिकट 700 रुपये से 2000 रुपये तक में आसानी से मिल सकता है। 14-15 जनवरी के बाद का रेल टिकट कराया जा सकता है। वहीं दिल्ली, कानपुर, वाराणसी से प्रयागराज के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आसानी से मिल जाएगी। दिल्ली से सुबह 6 बजे वंदे भारत ट्रेन रवाना होगी जो कि दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का टिकट 1420 रुपये (CC) और 2760 रुपये (EC) में मिल जाएगा। तेजस राजधानी से लगभग 1715 रुपये के टिकट में प्रयागराज पहुंचा जा सकता है।
दिल्ली से प्रयागराज के बीच ये ट्रेन सिर्फ कानपुर में रुकती है। शाम को 5:10 पर रवाना होकर रात 12 बजे प्रयागराज पहुंच जाती है। जबकि, गरीब रथ दिल्ली से शाम को 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 6 बजकर 48 मिनट का सफर तय करके रात लगभग 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। इस थर्ड एसी ट्रेन का टिकट 730 रुपये का है। ये ट्रेन भी सिर्फ कानपुर ही रुकती है।
इसके अलावा हल्दिया एक्सप्रेस आनंद विहार से रात साढ़े आठ बजे निकलेगी और सुबह 4 बजे तक प्रयागराज स्टेशन पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का टिकट महज एक हजार रुपये का है। आनंद विहार से चलने वाली हल्दिया एक्सप्रेस गाजियाबाद के रास्ते कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचती है। वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर रवाना होती है और साढ़े सात घंटे का सफर तय करके रात 8 बजकर 43 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। ये ट्रेन आनंद विहार से चलती है, जो कानपुर से होते हुए प्रयागराज तक का सफर तय कर सकती है। इसका किराया मात्र 925 रुपये है।
इसके अलावा शिव गंगा एक्सप्रेस, प्रयागराज हमसफर, पूर्वा एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और मगध एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में अभी से टिकट बुक करा लें ताकि महाकुंभ में शामिल हो सके।