Election: बुलडोजर बाबा की बढ़ी डिमांड, पीएम से दोगुनी रैलियां करेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Edited By: Vandana Ravindra.
UP CM योगी आदित्यनाथ बीजेपी के कई अन्य नेताओं की तरह ही देशभर के पसंदीदा नेताओं और सीएम की लिस्ट में शामिल हैं। यही कारण है कि, देश के किसी भी कोने में चुनाव हो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम स्टार प्रचारकों में जरुर शामिल होता है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो सीएम योगी की ये छवि हिन्दुत्व के मुखर चेहरे के तौर पर उभरी है। इसके अलावा सीएम योगी का कानून व्यवस्था का मॉडल अन्य राज्यों के लोगों को खासा पसंद आया है। अपराधियों के घर पर बुलडोजर की नीति को अन्य बीजेपीशासित राज्यों में भी अपनाया जा रहा है।
खबर है कि, महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में सीएम योगी अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं। सीएम योगी महाराष्ट्र में 22 रैलियां करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों की संख्या इसकी आधी रहेगी। पीएम मोदी यहां सिर्फ 11 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं झारखंड में भी सीएम योगी कई बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे। मतदाताओं को लुभाने और बीजेपी के वोटरों को अपनी पाले में लाने के लिए सीएम योगी को भाजपा का बड़ा हथियार माना जा रहा है।
हर बार की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में भी हिन्दुत्व के मुद्दे को धार देकर बीजेपी जीत हासिल करना चाहती है। और मठाधीश होने के साथ-साथ अपने धार्मिक बयानों के चलते लोगों को दिलों में घर बना चुके योगी आदित्यनाथ का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा हरियाणा के बाद महाराष्ट्र चुनाव में भी कारगर साबित हो सकता है। बीजेपी नेता सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का आलम ये है कि, यूपी विधानसभा उपचुनाव के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र में भी स्थानीय भाजपा नेता अपने चुनावी क्षेत्र में सीएम योगी की मांग कर रहे हैं। क्योंकि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए थे।
बताया जा रहा है कि, सीएम योगी मंगलवार से ही चुनावी रैलियां शुरू करेंगे। झारखंड के कोडरमा में सीएम योगी तीन चुनावी रैलियों में चार प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन मांगेंगे। सीएम योगी की पहली रैली कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी यहां बीजेपी प्रत्याशी भी सीएम योगी के साथ होंगे। कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव उम्मीदवार हैं। दूसरी रैली बरकागांव विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी. भाजपा के रोशन लाल चौधरी यहां से प्रत्याशी हैं।
सीएम योगी की तीसरी चुनावी रैली आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, पोटका से मीरा मुंडा, जमेशदपुर पश्चिम से सरयू राय और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगेंगे।