केजरीवाल का आधा-अधूरा काम, इमामों को 17 महीने से नहीं मिला वेतन, पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना का हो गया एलान…
दिल्ली में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल तैयारियों में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो कभी दिल्ली की महिलाओं तो सम्मान निधि देने का एलान करते हैं तो कभी ऑटो रिक्शा की हालत पर उनको तरस आ जाता है और उनके लिए केजरीवाल सम्मान निधि की एलान कर देते हैं। वहीं एक बार फिर केजरीवाल को दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों के सम्मान की सुध हो चली है।
केजरीवाल ने किया पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना का एलान
दरअसल, दिल्ली विधानसभा की तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारी और ग्रंथियां को हर महीने ₹18000 सम्मान राशि देने का ऐलान कर ड़ाला। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि, आज मैं एक योजना के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं योजना का नाम पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना है, इसके तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को मानदेय के रुप में हर महीने लगभग 18000 रुपए दिए जाएंगे। केजरीवाल ने आगे लिखा कि, ये देश में पहली बार हो रहा है, पुजारी एक ऐसा वर्ग है जिसकी जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कारों को आगे बढ़ाया है उन्होंने कभी अपने परिवार पर ध्यान नहीं दिया और हमने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया।
17 महीने से नहीं मिला इमामों को वेतन
हालांकि, इन सब के बीच केजरीवाल ये भूल गए कि सिर्फ वादे करने से काम नहीं चलता है वादे पूरे भी करने होते हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर इमामों का प्रदर्शन जारी है ये इमाम केजरीवाल के घर के बाहर इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि इनको लगभग 17 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने कहा कि, 17 महीने हो गए हैं और हमें वेतन नहीं मिला है हम पिछले 6 महीना से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं हम लोग और सभी सीनियर और जूनियर अधिकारियों से मिल चुके हैं। 17 महीने से वेतन न मिलने के कारण हम सभी यहां एकट्ठा हुए हैं। अगर केजरीवाल हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हम यहां धरने पर बैठेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारा वेतन नहीं मिल जाता।
इमामों की बात सुनने को नहीं तैयार है अरविंद केजरीवाल
ये पहली बार नहीं है, जब केजरीवाल के घर के बार इमाम प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। इससे पहले शनिवार और गुरुवार को भी इमाम आप प्रमुख के घर के बाहर जुटे थे। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी केजरीवाल से मुलाकात ना हो सकी। ऐसे में सोमवार सुबह एक बार फिर बड़ी संख्या में इमाम केजरीवाल के आवास के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रमुख मौलाना साजिद रशीदी की अगुवाई में जुटे इमाम का कहना है कि, इमाम को 18000 वेतन दिया जा रहा है जो कि मजदूरों से भी कम है। उसपर से 17 महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि, दिल्ली में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को पूरा हो जाएगा। ऐसे में फरवरी 2025 तक दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले अरविन्द केजरीवाल वोटरों को अपने पाले में करने में जुटे हुए हैं, लेकिन केजरीवाल को ध्यान देना चाहिए कि एलानों के बजाय अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान दे तो शायद वोटरों को अपने पाले में करने के लिए वादों की जरुरत नहीं पड़ेगी वो खुद ही आपको वोट देंगे।