छात्रों का साथ देकर खान सर ने कर दी गलती, बिहार पुलिस ने की ये कार्रवाई…
Edited by: Vandana Ravindra.
बिहार पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया। हालांकि, छात्रों के विरोध के बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया। दरअसल, BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेज दिया गया था। छात्रों की मांग का खान सर ने भी समर्थन किया था। और Normalization को गलत बताते हुए इसे लागू नहीं करने की मांग की थी।
हालांकि, अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर स्पष्टीकरण में कहा कि, 13 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में Normalization प्रक्रिया अपनाये जाने को लेकर भ्रामक ख़बरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलायी जा रही है।