Edited by: Vandana Ravindra.
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ तेज हो गयी है। अब तक खेले गए कुल 54 मैचों में दो टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि, आठ टीमें अब भी अंतिम-चार में पहुंचने की दौड़ में हैं।
लिस्ट की बात करें तो, दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस, तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद और पांचवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। खास बात तो य है कि, शीर्ष पांच में एक आरसीबी एकमात्र ऐसे टीम है, जिसने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। आइये जानते हैं अब तक किसने कब आईपीएल का खिताब जीता है।
चेन्नई सुपर किंग्स
लिस्ट में पहला नाम है सीएसके का। ये टीम आईपीएल के प्लेऑफ में 12 बार पहुंच चुकी है। इनमें से पांच बार साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब भी अपने नाम किया है। सीएसके के नाम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। उसने प्लेऑफ में 26 मैच खेले हैं और 17 में जीत हासिल की है। नौ मैचों में टीम को हार मिली है।
मुंबई इंडियंस
इसके बाद नंबर आता है मुंबई का। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद मुंबई टीम 10 बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और इसमें से खिताब पांच बार साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था। मुंबई ने प्लेऑफ में 20 मैच खेले हैं और 13 जीती है जबकि, सात में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
तीसने नंबर पर आरसीबी है जो सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। यह टीम अभी तक नौ बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले सीजन आरसीबी को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। आरसीबी का प्लेऑफ में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम अंतिम चार में 15 मैच खेल चुकी है और इसमें से सिर्फ पांच मैच जीते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स की टीम अब तक प्लेऑफ में नौ बार पहुंच चुकी है और इनमें से दो बार खिताब जीती है। एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में 2009 में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। सनराइजर्स की टीम 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीती थी। पिछली बार टीम पैट कमिंस की कप्तानी में फाइनल में तो पहुंची लेकिन उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में 14 मैच खेले हैं और छह मैच जीते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
सबसे आखिरी में नाम आता है केकेआर का। ये टीम प्लेऑफ में आठ बार पहुंची है। इसमें से तीन बार 2012, 2014 और 2024 में टीम खिताब जीता है। दो खिताब गंभीर की कप्तानी में और एक श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीते। हालांकि, केकेआर का प्लेऑफ में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। 15 मैचों में टीम 10 मैच जीत चुकी है। पांच में केकेआर को हार मिली है।