the journalist news

लखनऊ: चलती बस में लगी आग, दो बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत, सोते वक्त हुआ हादसा…

लखनऊ: चलती बस में लगी आग, दो बच्चों समेत पांच की दर्दनाक मौत, सोते वक्त हुआ हादसा…

Edited by: Vandana Ravindra.

लखनऊ में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस में बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर अचानक आग लग गयी। जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।

जानकारी देते हुए मोहनलालगंज के अपर पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि, बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गयी । सुबह करीब पांच बजे आग लगने से बस में सवार दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गयी वहीं हादसे में कुछ लोग घायल भी हुये हैं जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस के ‘गेयर बाक्स’ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 80 यात्री सवार थे और बस में जब आग लगी उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन समय रहते आपातकालीन द्वार न खुलने की वजह से लोग बस से बाहर नहीं निकल सके। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि एक किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *