लखनऊ: बीएसपी का अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, आकाश आनंद ने कांग्रेस समेत आप को घेरा…
भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर सियासत गरमा गयी है। आंबेडकर की नीतियों का पालन करने वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
दिल्ली समेत यूपी में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो के आदेश पर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मायावती के भतीजे और बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि, इतनी गलत बात बोली गई है. सब रिकॉर्डिडेड है. संसद में लाइव कहा गया था. वो जितनी भी अब सफाई दे दें, लेकिन जो गलत है, वह गलत ही है। वो अमित शाह जी से कुछ नहीं कह सकते. वह हमारे देश के गृह मंत्री हैं. उनके इस बयान पर राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए। हमारे लाखों लोगों को ठेस पहुंची है.
गौरतलब है कि, लोकसभा में अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता नीले रंग के कपड़े पहने थे। इसे लेकर आकाश आनंद ने तंज कसते हुए कहा कि, नीला आज कल सभी पहन कर घूम रहे हैं. पहले छोटे- छोटे नेताओं को बताया गया कि वह नीला पहन लें और बाबा साहब को नेता बना लें। अब इस रेस में बड़ी पार्टियों के नेता भी शामिल हो गए हैं। राहुल और प्रियंका गांधी नीली टी- शर्ट और नीली साड़ी पहनकर फैशन स्टेटमेंट देने लगे हैं। पहले संविधान की किताब लेकर घूमकर हमारे समाज को गुमराह किया, और अब नीले कपड़े पहनकर हमारे समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। आकाश आनंद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अगर ये सही में हमारे बाबा साहब के हितैषी होते तो ये कभी भी उनके PA को उनके ही खिलाफ नहीं खड़ा करते, ये उन्हें सदन में जीताकर भेजते. मगर इन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया।
कांग्रेस के साथ ही आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, केजरीवाल सत्ता में करप्शन को हथियार बनकर आए थे। कहते थे कि, शीला दीक्षित हमेशा AC में रहती हैं. दिल्ली का पैसा खर्चा जा रहा है. मगर अब खुद उनकी ही सरकार जेल के चक्कर काट चुकी है. घोटालों में पकड़ी जा चुकी है। आकाश आनंद ने आगे कहा, अब केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है। अब उनके पास लोगों के काम करने का समय नहीं बचा है. उन्होंने आगे कहा, ये सभी आरक्षण के खिलाफ हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी देते हैं, जिससे आरक्षण ना दिया जा सके।