लखनऊ: नए साल पर जनेश्वर पार्क घूमने पहुंचे लोग, बिके 42,600 टिकट…
Edited by: Vandana Ravindra.
नए साल के आगाज के साथ सर्द हवाओं ने ठंड में इजाफा कर दिया। लेकिन इस कड़ाके की ठंड में भी लोग अपने बच्चों को घुमाने के लिए घरों से बाहर निकले।
सबसे ज्यादा लोग जनेश्वर मिश्र पार्क घूमने पहुंचे
राजधानी के सबसे पसंदीदा पार्कों और स्मारकों में लोगों के पहुंचने और टिकटों की बिक्री को लेकर आंकड़ें जारी किए गए हैं। ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए साल के मौके पर सबसे ज्यादा लोग जनेश्वर मिश्र पार्क घूमने पहुंचे। इसके अलावा डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, माननीय कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन और गोमती रिवर फ्रंट पर लोग अपने बच्चों के साथ पहुंचे।
जनेश्वर और डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पहुंचे लोग
वहीं इस मौके पर लोगों के पार्कों में पहुंचने से टिकट बिक्री में भी इजाफा हुआ है। अलग-अलग पार्कों और स्मारकों में टिकट बिक्री के लेकर हुई आय का भी आंकड़ा जारी किया गया है। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जनेश्वर मिश्र पार्क में 42,600 टिकट बिके। नए साल के मौके पर लखनऊ में लोगों के लिए सबसे पसंदीदा पार्कों में से एक रहा। इस पार्क में लोगों के आने से 6,39,000 रुपए की आय हुई। वहीं गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर 13,175 टिकट बिके। जिनसे 3,29,375 रुपए की आय हुई।
गोमती रिवर फ्रंट के बिके 3,590 टिकट
वहीं माननीय कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में 7,769 टिकट बिके। जिससे 1,94,225 रुपए की आय हुई है, इसके अलावा लोग गोमती रिवर फ्रंट पर भी पहुंचे। जिसकी वजह से 3,590 टिकट बिके और 53,850 रूपये की आय हुई है। गौरतलब है कि, यूपी के हर एक जिले को मिलाकर योगी सरकार राज्यभर में लगातार पर्यटन को बढ़ा दे रही है। पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। यही वजह है कि, पिछले कई सालों में राज्य में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।