Home खेल सिराज के साथ रिश्ते पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे अटकलों पर रिएक्शन देना नहीं पसंद…
खेल

सिराज के साथ रिश्ते पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे अटकलों पर रिएक्शन देना नहीं पसंद…

Share
माहिरा और सिराज
माहिरा और सिराज
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

माहिरा शर्मा ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट करने की अफवाहों पर अपनी सफाई पेश की है। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में फेमस हुईं Mahira Sharma  ने डेट की खबरों को लेकर साफ तौर पर कहा कि वह किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं।

माहिरा शर्मा ने हाल ही में ‘फिल्मीज्ञान’ को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद सिराज के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं और अटकलों पर रिएक्शन देना पसंद नहीं करती हैं। वो बोलीं कि फैंस अक्सर उन्हें अलग-अलग लोगों, यहां तक कि को-एक्टर्स के साथ भी जोड़ते हैं। पर इसपर उनका कोई बस (कंट्रोल) नहीं है। इधर, अटकलों को विराम देते हुए माहिरा की मां ने भी इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। माहिरा ने बताया कि, प्रशंसक अक्सर उन्हें बिना किसी आधार के दूसरों से जोड़ते हैं।

ये चर्चा 2023 से हो रही है, लेकिन इसको लेकर हलचल तब तेज हुई, जब नवंबर 2024 में सिराज ने माहिरा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया। दोनों ने ही अपनी तरफ से इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। बताते चलें कि, माहिरा पहले ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ थीं। दोनों का रिश्ता 2023 में खत्म हो गया। एक इंटरव्यू में पारस ने कहा था कि उनके झगड़े आम थे और उन्हें कभी भी ब्रेकअप की उम्मीद नहीं थी। जब माहिरा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया और उनकी फोटोज ऑनलाइन डिलीट कर दीं तो वो शॉक्ड थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
सूर्यकुमार यादव
खेल

दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़, सूर्यकुमार यादव ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए एक...