जांच के दायरे में मेकओवर स्टार्टअप कंपनी, कर्मचारी का ईमेल हुआ था वायरल…
Edited by: Vandana Ravindra.
यूपी के नोएडा स्थित घर जाकर मेकओवर करने वाले स्टार्टअप YesMadam, बड़े पैमाने पर छंटनी के आरोपों के बाद जांच के दायरे में आ गया है।
दरअसल, स्टार्टअप YesMadam से निकाले गए कर्मचारियों में से एक का ईमेल X जो पहले ट्वीटर था उसपर और Reddit जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो गया है। तेजी से वायरल हो रहे इस ई-मेल पर 500 से ज्यादा रिप्लाई आ चुके हैं।
अनुष्का दत्ता नामक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर इस निर्णय की आलोचना करते हुए लिखा, “यसमैडम में क्या हो रहा है? पहले आप एक सर्वे करते हैं और फिर हमें रातोंरात निकाल देते हैं क्योंकि हम तनाव महसूस कर रहे हैं? और सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि 100 अन्य लोगों को भी निकाल दिया गया है।”