कुवैत में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, जानिए क्यों कुवैत यात्रा पर गए है भारतीय प्रधानमंत्री…
Edited by: Vandana Ravindra.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं। कुवैत में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ है। कुवैत यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे।
दरअसल, कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने पीएम मोदी को कुवैत आने का निमंत्रण दिया था। ,अमीर शेख ने कहा कि, “मैं महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए भविष्य की साझेदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर होगा।” उन्होंने कहा, “हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से पोषित है। हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है।”
वहीं पीएम मोदी की कुवैत यात्रा को लेकर भारतीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना यात्रा का मुख्य फोकस होगा। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि, द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते के लिए कुवैत के साथ चर्चा चल रही है। वहीं यात्रा के दौरान कुछ द्विपक्षीय समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि, इस यात्रा से भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में कुवैत करता है।
बताते चलें कि, इससे पहले साल 1981 में इंदिरा गांधी कुवैत गयीं थीं। जिसके बाद लगभग चार दशक बीत जाने के बाद भी किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत देश की यात्रा नहीं की थी।
Post Comment