नेशनल

दिल्ली: मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, 14 और 15 दिसंबर को होगी आयोजित…

दिल्ली: मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी

Edited by: Vandana Ravindra.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 और 15 दिसंबर को नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। पीएमओ की तरफ से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया है। माना जा रहा है कि, ये केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

दरअसल, मुख्य सचिवों का सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी के सहकारी संघवाद को मजबूत करने और तेजी से विकास और प्रगति हासिल करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। यह सम्मेलन पिछले तीन सालों से हर साल आयोजित किया जा रहा है। पहला मुख्य सचिव सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में आयोजित किया गया था, उसके बाद दूसरा और तीसरा सम्मेलन क्रमशः जनवरी 2023 और दिसंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, सम्मेलन में राज्यों के साथ साझेदारी में एक साझा विकास एजेंडा पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, नीति आयोग, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ क्षेत्र विशेषज्ञों के बीच व्यापक विचार-विमर्श के आधार पर चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन उद्यमिता, रोजगार और कौशल को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा। इस व्यापक विषयों में छह क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिसमें विनिर्माण, सेवा, ग्रामीण गैर-कृषि, शहरी, नवीकरणीय ऊर्जा, और परिपत्र अर्थव्यवस्था को विस्तृत चर्चा के लिए चिन्हित किया गया है।

विकसित भारत के लिए अग्रणी प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास केंद्रों के रूप में शहरों का विकास, निवेश के लिए राज्यों में आर्थिक सुधार और मिशन कर्मयोगी के माध्यम से क्षमता निर्माण पर चार विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा कृषि में आत्मनिर्भरता, खाद्य तेल और दालें, वृद्ध आबादी की देखभाल के लिए आर्थिक मदद, पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना कार्यान्वयन और भारतीय ज्ञान परम्परा पर केंद्रित विचार-विमर्श किया जाएगा।

सम्मेलन में हर एक विषय के अंतर्गत राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों की सबसे बेहतरीन प्रथाओं को भी पेश किया जाएगा, ताकि राज्यों में पारस्परिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा सके। सम्मेलन में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारी, डोमेन विशेषज्ञ तथा अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Vandana Ravindra Mishra

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नेशनल

कश्मीर में हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर तनाव, भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

  • September 29, 2024
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच साइबर स्पेस में
नेशनल

Lawrence Bishnoi के जेल से TV Interview को लेकर पंजाब पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

  • September 29, 2024
जयपुर : कुख्यात गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के जेल से इंटरव्यू देने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पंजाब एसआईटी की