महाकुंभ के समापन से पहले पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, आदेश जारी…
Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन को लेकर प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। महाकुंभ को लेकर तैयारियों को लेकर यूपी के डीजीपी ने प्रयागराज का दौरा किया। इसके बाद डीजीपी ने महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।
डीजीपी ने यूपी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक का आदेश दिया
दरअसल, डीजीपी ने यूपी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक का आदेश भी जारी कर दिया है। विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार महाकुंभ खत्म होने तक पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में छुट्टी दी जा सकती है। डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
महाकुंभ मेला खत्म होने तक के लिए रोक
विभाग की तरफ से जारी आदेश में लिखा है कि, ‘महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराये जाने के मद्देनज़र सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियों में तत्काल प्रभाव से महाकुंभ मेला खत्म होने तक के लिए रोक लगाई गयी है। विशेष परिस्थितियों में आवश्यकता के अनुसार छुट्टी मंजूर की जाएगी।
डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा
वहीं आज यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रयागराज के दौरे के दौरान उन्होंने हर स्तर पर महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि, इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छह रंग के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। पुलिस, अखाड़े और वीआईपी समेत कई अन्य के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जाएंगे। कैटेगरी के आधार पर इन सभी के लिए कोटा निर्धारित होगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।