महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियां पूरी, शहर वासियों को मिलेंगी ये नयी सौगातें…
Edited by: Vandana Ravindra.
महाकुम्भ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। एक ओर त्रिवेणी संगम के तट पर महाकुम्भ नगरी ने आकार लेना शुरू कर दिया है। साधु-संन्यासी, अखाड़े लाव लश्कर के साथ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने लगे हैं। वही दूसरी ओर प्रयागराज शहर भी महाकुम्भ में आने वाले करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयार है।
इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने राज्य सेतु निगम के साथ मिलकर नगरवासियों को बड़ी सौगत दी है। दरअसल, महाकुम्भ के पहले प्रयागराज शहर को पूरी तरह से लेवल रेल क्रांसिग से मुक्त करने की योजना है। इससे ट्रेनों के आवागमन में सुविधा और दुर्घटनाओं में कमी के साथ शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज की लगभग सभी लेवल रेल क्रासिंग पर आरओबी या आरयूबी बन कर तैयार हैं, जिन पर महाकुम्भ के पहले आवगमन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। जाहिर है महाकुम्भ का प्रयागराज में आयोजन न केवल शहरवासियों के लिए गौरव और सम्मान की बानगी करेगा। बल्कि ये आयोजन नगरवासियों के लिए अपने पीछे कई सुविधाएं भी दे जाता है।
महाकुम्भ की तैयारियों के चलते शहर में कई तरह के स्थाई और अस्थाई निर्माण काम हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है संगमनगरी प्रयागराज में रेलवे और राज्य सेतु निगम के संयुक्त प्रयास। जिससे लेवल रेल क्रासिंग से छुटकारा मिलेगा जो शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के निर्देशन में ट्रेनों के बाधारहित परिचालन और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति के लिए महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की गई है।