सलाखों के पीछे पहुंचे पुष्पा-2 फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन, जानिए क्या है वजह…?
Edited by: Vandana Ravindra.
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, ये गिरफ्तारी हैदराबाद में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ और एक फैंस की मौत मामले में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गयी थी। भगदड़ में 39 साल की महिला की मौत हो गई थी और उनके 9 साल के बेटे को गंभीर चोटें आईं थी। इस घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
एक तरफ जहां थिएटर पर आपराधिक लापरवाही के आरोप लगाए गए थे, तो वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118(1) BNS लगाई गई है। हालांकि, घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने शोक व्यक्त किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, “संध्या थिएटर में हुए हादसे से मेरा दिल टूट गया है। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं।” उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता भी दी और कहा कि वे जल्द ही परिवार से मिलेंगे।
बताते चलें कि, अल्लू की गिरफ्तारी के वक्त हैदराबाद में थाने के बाहर कड़ी सुरक्षा लगी हुई नजर आई। क्योंकि, गिरफ्तारी की खबर फैलते ही थाने के बाहर फिल्म स्टार अल्लू अर्जन के फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।